Breaking News

डॉ. कल्बे सादिक की स्मृति में सेमिनार, पुरस्कार वितरण समारोह 21 जून को

 

 

लखनऊ डॉ. एस कल्बे सादिक की स्मृति में 21 जुलाई को निशातगंज स्थित कैफी अकादमी उडीटोरियम में सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार का विषय है गौहर-ए-इल्म हकीम-ए-उम्मत प‌द्मभूषण स्वर्गीय डॉ. एस. कल्बे सादिक का आयोजन जमा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर यूपी सरकार में वक्फ एवं अल्पसंख्यक मंत्री दानिश अंसारी मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम का संचालन डॉ नैय्यर जलालपुरी करेंगे. इस अवसर पर शहर की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें आलोक रंजन (आईएएस), पवन कुमार (आईएएस), जुहैर बिन सगीर (आईएएस), शाहिद मंजर (आईएएस), कासिम आबिदी (आईपीएस), फरजाना मेहंदी, कल्बे सिब्तैन नूरी, क्यू.एस फजलुल मन्नान रहमानी, महंत दिव्या गिरी, सबीहा अहमद, हसन याकूब, बज़मी युनूस, कामिल रिजवी, हरपाल सिंह जग्गी, कोमल महेंद्रू, मुरली धर आहूजा, अमीर हैदर, गैरी डोमिनिक एवरेट और कल्बे हुसैन मुख्य वक्ता होंगे।

About ATN-Editor

Check Also

लुलु मॉल ने मनाया “लुलु हैंड्स ऑफ ऑनर” – कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को किया नमन

लुलु मॉल ने मनाया “लुलु हैंड्स ऑफ ऑनर” – कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *