ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों, महिलाओं बच्चों के लिये, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओ का कैंप लगाकर, फार्म भराया जा रहा है ताकि नागिकों को उनके अधिकार मिल सके।। यें बातें वर्ड चेरिटेबल वेलफेयर आर्गनाइज़ेशन, एंव,ऑल इन्डिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की शाइस्ता अम्बर ने अम्बर मस्जिद अम्बर धर्मार्थ धर्मशाला सैक्टर -16-ट्रामा सेंन्टर के सामने,रायबरेली रोड,लखनऊ में बतायी।
उन्होंने बताया कि महिलाओं और गरीब परिवारों के रोज़गार के लिए कैंप लगया गया। अयुष्मान कार्ड -राशन् कार्ड-श्रम कार्ड-तलाक़ शुदा औरतों को रोज़गार दिलाने उनके बच्चों को हर महीने पैसे देने,और बहुत सी लाभकारी योजनाओ का फार्म भराया गया हैै।
तलाक़ शुदा एवं सभी समुदाए परिवार महिलाओं उनके बच्चों को शिक्षा के लिये हर महीने 4000-रूपय,आर्थिक मदद,–रोज़गार की ट्रेंनिग. उनके बच्चों को हर ग़रीब बेरोजगार परिवार के बच्चो की शिक्षा ,चाहे वो किसी भी धर्म की हों,हर महीने पैसे देने,और बहुत लाभकारी योजनाओ का फार्म भराया जा रहा है ताकि लोगांें को सरकारी योजनाओं का फायदा मिल सकें।
कैम्प में बोर्ड की लीगल एडवाइज़र,एडवोकेट शाहीन आलम,सूफ़िया,रूक़य्या, कैंप व्यवस्था को सुचारु रूप से सेवाए दी, और महिलाओ को फ़ार्म भराने मे समझाने योगदान दिया जिस से सफलता पूर्वक कैप आयोजित हुआ।
आईसीडीएस के जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, लखनऊ और अर्चना ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं जो ,महिलाओ और बच्चो की और रोज़गार से जुड़ी हैं,समझाया और संम्बन्धित अधिकारी रजनी श्रीवास्तव और उनकी सहयोगी नीलम चौरस्या ने सभी महिलाओं के फ़ार्म भरवाया गया।