Breaking News

भारत रक्षा मंच अवध प्रांत की बैठक सम्पन्न, 15 जून को होगी वीर सावरकर जयंती पर विशेष संगोष्ठी

 

“राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर की उपस्थिति में जेसी गेस्ट हाउस में आयोजित होगी महत्वपूर्ण बैठक, महिला, युवा एवं विधि प्रकोष्ठ पर भी होगी व्यापक चर्चा”

लखनऊ, 13 जून 2025 — भारत रक्षा मंच, अवध प्रांत (उत्तर प्रदेश लखनऊ) की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 13 जून 2025 को संपूर्ण गरिमा के साथ सम्पन्न हुई। यह बैठक शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष श्री रमेश प्रसाद अवस्थी ने की। बैठक का संचालन अवध प्रांत के महामंत्री श्री उदय भानु सिंह (एडवोकेट) द्वारा किया गया, वहीं प्रांत संगठन मंत्री श्री आशीष शुक्ला द्वारा बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

बैठक का मुख्य विषय 15 जून 2025 को होने वाली एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी की तैयारी रहा, जो लखनऊ के निराला नगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य संपन्न होगी। इस विशेष बैठक के मुख्य अतिथि भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय सूर्यकांत केलकर होंगे, जिनका बौद्धिक मार्गदर्शन इस अवसर पर प्राप्त होगा।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि संगोष्ठी की शुरुआत महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती समारोह से की जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के कर-कमलों से वीर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन सम्पन्न कराया जाएगा।

 

इसके उपरांत महिला कार्यकारिणी की विस्तृत सूची का प्रस्तुतीकरण प्रांत संगठन मंत्री श्रीमती सविता पांडे एवं महानगर अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पांडे द्वारा किया जाएगा। महिला मोर्चे की बैठक के पश्चात विधि प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी पर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें विधि मंच के अध्यक्ष और महामंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

 

संगठन के युवा मंच की समीक्षा युवा कार्यकारिणी संयोजक श्री अभिषेक मिश्रा की उपस्थिति में की जाएगी, जबकि अंत में मीडिया मंच की कार्यकारिणी को लेकर भी चर्चा की जाएगी, जिसमें मीडिया मंच के सह-संयोजक उपस्थित रहेंगे।

 

बैठक के अंत में अहमदाबाद (गुजरात) में हुए हालिया विमान दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

बैठक में यह भी घोषित किया गया कि आगरा में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी अवध प्रांत के कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष डॉ. महेश दत्त शर्मा को सौंपी गई है। डॉ. शर्मा ने दूरभाष पर सहर्ष अपनी सहमति व्यक्त की।

 

बैठक में अन्य विषयों पर भी अध्यक्ष महोदय की अनुमति से विचार-विमर्श किया गया। समस्त आयोजन भारत रक्षा मंच के उद्देश्यों एवं राष्ट्रसेवा के भाव को सशक्त करने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुआ।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

आर.बी.आई., एल.आई.सी. व जनरल इंश्योरेंस आदि में पांच दिवसीय कार्य दिवस प्रणाली लागू है तो फिर बैंककर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ? काम. वाई के अरोड़ा

लेकर बैंक कर्मियों का विशाल प्रदर्शन और सभा लंबे संघर्ष और हड़ताल के लिए तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *