शहजाद सिंकदर हिंदी
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि केंद्र सरकार के दस साल और प्रदेश सरकार के छह साल में देश-प्रदेश तेजी से विकास की तरफ बढ़ा है। भाजपा सरकार में माता-बहनों को सम्मान, युवाओं को रोजगार, खुदरा और रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों, मध्यम वर्गीय व्यापारियों व लघु उद्यमियों के अलावा किसानों की आय को बढ़ाने के लिए काम किया है। प्रकाश नगर में सुशील गोयल के निवास पर व्यापारियों को संबोधित कर बोल रहे थे।
विनीत शारदा ने कहा कि देश को आजाद हुए 77 साल हो चुके है। इन 77 वर्षाे में अनेकों प्रधानमंत्री आए, लेकिन देश को नई दिशा और सोच केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी है। केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लिए योजनाएं संचलित की। इसमें पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, पीएम आवास योजना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि यह योजनाएं देश के विकास के लिए बेमिसाल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। उन्होंने सभी व्यापारी वर्ग से आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को मजबूती से चुनाव लड़ाने की अपील की। इस दौरान कुछ व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी, इसपर विनीत शारदा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के लिए कहा।