Breaking News

पुरस्कार समारोह कला एवं कलाकारों को सम्मान देने के साथ-साथ युवाओं को रचनात्मक क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं- उप मुख्यमंत्री उ0प्र0

32वें यूपीएए अवॉड्स 2025, ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्रियों की गरिमामयी मौजूदगी

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में 32वें यूपीएए अवॉर्ड्स 2025 का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन वृंदावन कॉलोनी स्थित होटल में हुआ। समारोह की शोभा उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर तथा कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाई, जिससे आयोजन और भी भव्य, गरिमापूर्ण एवं स्मरणीय बन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री  ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कार समारोह कला एवं कलाकारों को सम्मान देने के साथ-साथ युवाओं को रचनात्मक क्षेत्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत की नामचीन हस्तियों की मौजूदगी

32वें यूपीएए अवॉर्ड्सदृ2025 का मंच बॉलीवुड एवं टेलीविजन जगत की चर्चित हस्तियों से सजा रहा। इस अवसर पर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन  के अध्यक्ष अभय सिन्हा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देव मेनारिया, हेमंत बिर्जे, डेज़ी शाह, शुभी जोशी, विनोद बच्चन, ऐश्वर्या राज भुकानी, रूपाली शर्मा, उर्वशी सोलंकी, संजय गगनानी, अली खान, राजीव मेहंद्राता, प्रतीक चौधरी, निशांत उज्ज्वल सहित अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों की सहभागिता रही। वरिष्ठ अभिनेता एवं दूरदर्शन कलाकार सुरेंद्र पाल की उपस्थिति भी विशेष आकर्षण रही।

फिल्म एवं संगीत से जुड़ी अहम घोषणाएं

समारोह के दौरान फिल्म “बिहू अटैक” की आधिकारिक जानकारी साझा की गई। इस फिल्म में अरबाज़ खान, युक्ति कपूर, हितेन तेजवानी, मीर सरवर, राहुल देव, डिम्पी बोरुआह, देव मेनारिया एवं डेज़ी शाह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता प्रबीर कांता साहा एवं देव मेनारिया हैं, जबकि इसका लॉन्च 14 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसी अवसर पर गीत “इश्क सूफियाना” का विमोचन किया गया, जिसे जावेद अली एवं रोशनी पाठक ने अपनी आवाज़ दी है तथा संगीत गौरव संदीप ने दिया है।

लखनऊ की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान

यूपीएए अवॉर्ड्स 2025 के अंतर्गत लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व रेहान फारूकी, असरार खान, श्रृंखला वर्मा, विजेता सचदेवा, रोली सिंह, मारिया आलम, शाइज़ खान, रुचि, खुशी सिंह, सुशील यादव, रोहन शर्मा, दानिश अंसारी, कर्नल राकेश कुमार (भारतीय सेना), डॉ. अब्दुल रज्जाक, रवि श्रीवास्तव, सैयद अब्दुल मुजीब, डॉ. ए.के. सेठ, फैज़ अहमद एवं एम. दानिश सिद्दीकी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

About ATN-Editor

Check Also

यूनियन बैंक मना रहा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

लखनऊ ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 28 अक्तूबर से 03 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *