चारबाग डिपो की वाहन संख्या-यू0पी078एफटी 9339 जिसके चालक श राम निवास परिचालक उपेन्द्र कुमार द्वितीय आजमगढ़ से रात्रि 22 बजे आलमबाग के लिए वाहन लेकर प्रस्थान किए 2 यात्री प्रातः 4ः30 बजे अहिमामऊ से उतरे जिनको मड़ियाव जाना था जो अपना बैग वाहन में भूल गये थे। वाहन अपने अंतिम स्टेशन आलमबाग पहुचने पर जब सारे यात्री वाहन सेे उतर जाने के बाद चालक द्वारा निरक्षण करने के पश्चात एक बैग लावारिस पड़ा मिला जिसको चालक द्वारा परिचालक ड्यिूटी रूम प्रभारी के पास जमा करा दिया गया लगभग 2 घन्टे बाद वह यात्री बस स्टेशन पर आये परिचालक ड्यिूटी रूम प्रभारी से सम्पर्क करने के बाद उनका बैग उनको सुपुर्द कर दिया गया। जिसमे लगभग रू0 11000 मात्र/- और चार सोने के कंगंन थे, जो अपनी बहन की शादी में देने के लिए ले जा रहे थे यात्री ने परिवहन निगम के चालक/परिचालकोें की ईमानदारी की तारीफ की और परिवहन निगम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि अब से हम परिवहन निगम की सेवा में ही यात्रा करेगें।
प्रबंध निदेशक श्री मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक परिचालकों पर गर्व है |