लखनऊ। जागृति सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित तीर्थ यात्री मिलन समारोह गांधी भवन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी नानक चंन्द लखमानी पूर्व उपाध्यक्ष सिन्धी अकादमी उत्तर प्रदेश, पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन कहा कि “देश भ्रमण और तीर्थ यात्राएं के आयोजनों से सांस्कृतिक जागरूकता समाज मे पैदा होती है जो सराहनीय कार्य है ।
विशेष अतिथि उपाध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी श्री गिरीश चन्द्र मिश्रा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने संस्था के कार्यों को समाजोपयोगी बताया ।
इस मौके पर आशुकवि श्री कमलेश जी की अध्यक्षता में काव्य संध्या भी संम्पन्न हुई। जिसमे कवि पद्म कांत प्रभात सीतापुर सुश्री,नीतू गुप्ता गया विहार, सुश्री अल्का गुप्ता, श्यामल मजूमदार, अनुरागी जी प्रेम प्रकाश मिश्रा जौनपुर ,आदि ने सुललित कविताएं सुनाई । संचालन संदीप अनुरागी बाराबंकी ने किया ।
विशेष उल्लेखनीय एवं आयोजन को भव्यता प्रदान किया। अतिथियों ने प्रमुख यात्रियों को सम्मानित किया।
संस्था की ओर से संयोजक अतिक्रम मजूमदार ने अतिथियों का सम्मान
का परिचय एवं विधिवत स्वागत। स्वागत और आभार व्यक्त किया । इसी क्रम में सभी उपस्थिति संस्था से जुड़े सदस्य एवं सह यात्रियों के स्वागत के साथ कुछ सह-यात्रियों का जिनका संस्था को सबसे अधिक अवसरों पर यात्रा की उनका विशेष सम्मान किया गया।। प्रमुख संयोजक अतिक्रम मजूमदार जी की भूमिका के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया
- सह-यात्रियों ने भी अपने अपने अनुभवों को प्रस्तुत किया सभी ने एक स्वर से संस्था की सराहना भी की ।
प्रमुख संयोजक श्री अतिक्रम मजूमदार एवं अन्य सहयोगियों ने कवियोँ का सम्मान भी किया।।