Breaking News

परंपरागत कारीगरों की उत्कृष्ट प्रदर्शनी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्रशंसा और प्रोत्साहन दिया

 

 

विश्वकर्मा एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन 17 से 19 सितम्बर 2025 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया किया जा रहा है।

17 सितम्बर को विश्वकर्मा पूजा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक्सपो का शुभारम्भ किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने नई आधुनिक व्यापारिक गतिविधियों जैसे मोबाइल रिपेयर, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, कम्प्यूटर रिपेयर, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एवं वेलनेस आदि को विश्वकर्मा योजना में शामिल करने की घोषणा की।

 

आज १८ सितम्बर को आयोजन के दूसरे दिन, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान  (मंत्री, एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्र, उत्तर प्रदेश सरकार) ने कार्यक्रम में शिरकत की।

उन्होंने भारी संख्या में उपस्थित दर्शकों, योजनाओं को लेकर उत्सुकता और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना की। माननीय मंत्री ने एक्सपो में विभिन्न स्टालों पर जा कर कारीगरों द्वारा बिक्री हेतु रखे उत्पादों को देखा। उनसे एक्सपो के अनुभव का फीडबैक लिया. मंत्री ने समस्त कारीगरों को सम्बोधित करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा करी तथा सभा को सम्बोधित करते हुए युवाओं और उपस्थित लोगों से आगे आकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उधमिता बढ़ाने के लिए चलाई जा रही योजनाओ का हिस्सा बनने का आह्वान भी किया.

 

मा० मंत्री जी ने कार्यक्रम के दौरान

दर्जी ट्रेड के चार उन्नत टूलकिट्स योजना के लाभार्थी राजकुमारी, प्रीती, श्रीमती पूजा तथा कुमारी शज़िआ को वितरित किए।

 

धोबी ट्रेड के दो उन्नत टूलकिट्स योजना के लाभार्थी हेमंत कनौजिया तथा रंजीत कनौजिया को (ब्रांडेड वॉशिंग मशीन सहित) वितरित किए।

 

सीएम युवा योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों श्री आकाश कनौजिया 5 लाख और श्री अमित कुमार को 2 लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

 

मा० मंत्री जी ने बताया कि 24 जनवरी से प्रारंभसीएम युवा योजना में अब तक 90 हजार से अधिक लोगों को आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और एक वर्ष में एक लाख लाभार्थियों का लक्ष्य लगभग पूर्ण होने जा रहा है। उन्होंने पुनः कहा कि नई ट्रेड्स जैसे मोबाइल रिपेयर, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, कम्प्यूटर रिपेयर, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एवं वेलनेस आदि को जोड़कर कुल 22 ट्रेड्स होने से अधिक लोग लाभान्वित होंगे और अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे। ये नई ट्रेड्स वर्तमान बाजार और उपभोक्ता की मांग के अनुरूप हैं, जिससे युवाओं को प्रतिस्पर्धी व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे।

 

पिछले वर्ष टूलकिट योजना के अंतर्गत 75 हजार प्रशिक्षण प्रदान किए गए थे। सरकार द्वारा इन सभी को उन्नत टूलकिट देने का कार्य तेज़ी से पूर्ण किया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के लिए शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सरकार सीएम विश्वकर्मा योजना के लिए पंजीकरण प्रारंभ करेगी।

 

उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयास राज्य को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं, जिससे स्वरोज़गार एवं उद्यमिता को नया आयाम मिलेगा।

 

यह पहला अवसर था जब ऐसा भव्य विश्वकर्मा एक्सपो आयोजित किया गया, जिसे जनता की ओर से बेहद सराहना मिली। लोगों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल को सफल बनाया।

 

परंपरागत कारीगरों की उत्कृष्ट प्रदर्शनी को दर्शकों ने दिल खोलकर प्रशंसा और प्रोत्साहन दिया। स्टॉल्स पर भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने उत्पादों की खूब खरीदारी की।

About ATN-Editor

Check Also

उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० में कार्यरत  शैलेन्द्र सिंह, खलासी की जन्मतिथि में हेराफेरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

  लखनऊ: उ०प्र० राज्य सेतु निगम लि० में कार्यरत  शैलेन्द्र सिंह, खलासी की जन्मतिथि में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *