कैंट विधानसभा लखनऊ में भारत की एकता और अखंडता के सूत्रधार, भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 150वें जयंती वर्ष पर आयोजित ‘पदयात्रा’ में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री आनंद देवेदी साथ शुभारंभ से लेकर समापन तक सम्मिलित होकर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री नानक चंद लखमानी जी के नेतृत्व में सिंधी समाज व सिंधी विद्यालय के बचों अध्यापकों द्वारा पुष्प वर्ष के साथ पद यात्रा का भव्य स्वागत किया गया कार्यकरम में साथ उपस्थित श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी श्री किशोर भवनानी जी श्री परमानंद खत्री जी श्री राकेश सेहठा जी श्री ऋषि राज श्री पंकज रायचंदानी जी सिंधी यूथ क्लब के अध्यक्ष दर्पण लखमानी जीश्री तरुण संगवानी जी श्री चंद जी श्री अरविंद त्रिपाठी जी ,श्री राजन वर्मा जी , श्री महेंद्र राजपूत जी , श्री मानस बाहरी जी ,मंडल अध्यक्ष पार्षद पीयूष दीवान जी पार्षद गिरीश मिश्रा जी पार्षद श्रवण नायक जी पार्षद सुधीर मिश्रा जी वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे हज़ारो के संख्या में कार्यकर्ता साथ उपस्थित रहे
AnyTime News
