Breaking News

नाटक मीठी ईद का मंचन 27 दिसम्बर को

लखनऊ ।
रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी नाट्य संस्था आकांक्षा थियेटर आर्ट्स लखनऊ द्वारा वर्ष 2023-24 में रंगमण्डल की द्वितीय प्रस्तुति के रूप में प्रसिद्ध मूल कहानीकार बी.एल.गौड़ के मूल कथानक का प्रेरणा अग्रवाल के रूपांतरण एवं प्रभात कुमार बोस के निर्देशन में नाटक मीठी ईद का नाट्य मंचन 27 दिसम्बर 2023, दिन सोमवार को सांयकाल 06 30 बजे वाल्मीकि रंगशाला, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में मंचित किया जाएगा। इस बात की जानकारी संस्था की सचिव अचला बोस दी।

उन्होने बताया कि इस नाटक का आयोजन उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है। इस नाट्यकृति को 60 दिवसीय कार्यशाला के अन्तर्गत अशोक लाल के कुशल निर्देशन में तैयार किया गया है।

अचला बोस ने बताया की नाटक मीठी ईद प्रदर्शन का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सिने अभिनेता डॉ. अनिल रस्तोगी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शोभित कुमार नाहर, निदेशक, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी तथा आक्सीजन मैन राजेश जायसवाल होंगे।

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *