उद्यमियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारीगण स्वयं उद्यमियों से वार्ता कर समस्याओं का प्राथमिकता पर करे समाधान-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी गंगवार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु व एम0ओ0यू0 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेड में आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद लखनऊ औद्योगिक दृष्टि से प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। उन्होंने उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक स्थानों में सड़को की मरम्मत, विद्युत, साफ-सफाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी।
इस अवसर पर बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य स्तरीय उद्योग बंधु समिति को संदर्भित औद्योगिक क्षेत्र अमौसी, सरोजनी नगर एवं बंथरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र के अंदर सीवरेज का कार्य, एस0टी0पी0 के कार्य में तेजी लाने के निर्देश नगर निगम के अधिशासी अभियंता को दिए। संबंधित अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि अमौसी एवं सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने एवं एस0टी0पी0 कार्य हेतु सर्वेक्षण कार्य एंव प्राक्कलन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि उद्यमियों को होने वाली समस्याओं के समाधान के दृष्टिगत संबंधित अधिकारीगण स्वयं उद्यमियों से वार्ता करके समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों के द्वारा उठाये गये मुद्दो व समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि उद्यमियों के समस्याओं के निस्तारण के लिये प्रशासन हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा ताकि जनपद में नये उद्योग स्थापित कर क्षेत्र को विकास परक बनाया जा सकें।