Breaking News

अयोध्या में नव निर्मित श्रीराम मंदिर में रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को किया आमंत्रित

 

अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला के विग्रह प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मा० मोहन भागवत जी के हाथों संपन्न होना है।

आज धनतेरस के पावन अवसर पर कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की प्रथम नागरिक माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने न्योता दिया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री श्री चंपत राय और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष, पूना से पधारे स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्री मनोज जी, अवध प्रान्त के श्री प्रशान्त भाटिया, विश्व हिंदू परिषद अयोध्या से श्री राजेंद्र सिंह पंकज ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु राजभवन पहुंच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर मा० मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें रामजन्मभूमि पर नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए औपचारिक रूप से निमंत्रण पत्र सौप कर आमंत्रित किया।

 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा निमंत्रण पत्र के माध्यम से विनम्र प्रार्थना की है कि इस परम् पुनीत अवसर पर अयोध्या में वे स्वयं उपस्थित होकर इसके साक्षी बने।

 

इस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मंदिर निर्माण की प्रगति एवं सम्पूर्ण जानकारी से भी अवगत कराया।

About ATN-Editor

Check Also

दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा ने पूरा किये 114 वर्ष, भारत में प्रयाग कुंभ के दौरान हुई थी आरंभ -पोस्टमास्टर जनरल के के यादव

*दुनिया की पहली हवाई डाक सेवा ने पूरा किये 114 वर्ष, भारत में प्रयाग कुंभ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *