ये दिवाये दिवाली ख़ुशियों वाली -लुलु वाली दिवालीली
ATN-Editor November 5, 2023 लखनऊ 133 Views
ये दिवाली ख़ुशियोवाली -लुलु वाली दिवाली उत्सव के अवसर पर खुशियाँ और उल्लास फैलाना है ही लुलु हाइपरमार्केट का मकसद है।
लुलु हाइपरमार्केट के जीएम कहा कि दिवाली की जरूरी चीजों से भरे 250 बैग समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को बांटे हैं ताकि इस दिवाली हर घर में मिठाई, खुशियां और रोशनी हो। उन्होंने कहा कि दिवाली की पूर्व संध्या पर, हम दीये जलाएंगे और इन सामग्रियों से बनी मिठाइयों का एक साथ आनंद लेंगे।
