Breaking News

तीन पीढ़ियां स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट में खेली

स्प्रिंगबोक्स गोल्फ में जोहेब सिद्दीकी बने ओवरऑल विजेता
– नियरेस्ट टू पिन का खिताब स्वदेश व लांगेस्ट ड्राइव का खिताब सिद्धार्थ अहूजा को

पूजा श्रीवास्तव

 

लखनऊ का एक ही परिवार तीन पीढियां से खेल रहा है गोल्फ यह नजारा लखनऊ के गोल्फ क्लब में आयोजित स्प्रिंगबोक्स गोल्फ में देखने को मिला इस मौके पर वहां पर मौजूद सभी लोगों ने उनका हौसला अफजाई की साथ ही बधाइयां भी दी

मंच से जैसे ही नियरेस्ट टू पिन का अवार्ड देने को स्वदेश कुमार सिंह का नाम पुकारा गया, लखनऊ गोल्फ क्लब तालियों की आवाज से गूंज उठा। एक के बाद एक विजेताओं के नाम घोषित होते रहे और गोल्फ प्रेमियों ने तालियां बजा कर उन्हें सम्मानित किया। लखनऊ गोल्फ क्लब में आयोजित किये गए तीन दिवसीय स्प्रिंगबोक्स गोल्फ टूर्नामेंट का समापन लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों के परिजन एक-दूसरे को जीत की बधाई देते नजर आए। आयोजकों के अनुसार अधिकांश फाइनल मुकाबले रविवार को खेले गए।


इस गोल्फ टूर्नामेंट में जोहेब सिद्दीकी ओवरऑल विजेता रहे। समापन अवसर पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर लखनऊ गोल्फ क्लब के अध्यक्ष डा.सुभाष चंद्रा (रिटायर्ड आईपीएस), कैप्टन आरएस नंदा, सचिव रजनीश सेठी, संयुक्त सचिव संजीव अग्रवाल, स्प्रिंगबॉक्स रियल स्टेट के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसल हसन खान व सेल्स डायरेक्टर रवाद बॉ घनेम मौजूद रहे।

सब जूनियर वर्ग में फाइनल रिधर्व नारायण और कर्मण्य दत्त तिवारी के बीच हुआ। इसमें रिधर्व नारायण ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में अबीर सिंह ने शानदार गोल्फ खेलते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया जबकि प्रणय भंडारी रनर अप रहे। सीनियर वेटरन वर्ग में राजेश नारायण विजेता और आर के पंडित उपविजेता रहे। वेटरन वर्ग में वाईके गोयल ने बाजी मारी। महिला वर्ग में दीपा वत्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए विजेता बनी। बबली नंदा उपविजेता रही।

 


बॉक्स
हैंडीकैप केटेगरी
15-18- विजेता- स्वपनिल राज, उपविजेता- मनीष भंडारी
10 – 14 – विजेता -हार्दिक सिंह, उपविजेता- वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,
0 – 9 – विजेता- देवेंद्र सिंह, उपविजेता- दिविज नारायण

 

बाक्स

 

 

दुबई सहित कई देशों की नामचीन कंपनी है स्प्रिंगबोक्स
स्प्रिंगबोक्स दुबई स्थित प्रतिष्ठित रियल स्टेट कंपनी हैं जो दुबई के अतरिक इंगलैंड, तुर्की , साउथ अफ्रीका जैसे अन्य देशों में कार्यरत हैं स स्प्रिंग्सबॉक्स कंपनी अत्यंत लक्जरियस विलास बनाने का कार्य कर रही है। जो बुर्ज खलीफा से मात्र आधे घंटे की दूरी पर स्थित हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को प्रोत्साहित करती हैं और खेल जगत में युवाओं की प्रतिभागिता को उच्चतम स्तर तक पहुंचाती है।

 

About ATN-Editor

Check Also

मकर संक्रांति पर धूमधाम से मना श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ का आयोजन

राममय हुआ पूरा माहौल – संगीतमय सुन्दरकांड पाठ के आयोजन से भक्तिमय और राममय हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *