Breaking News

आपरेशनल होटल एवं रिसॉट्स के स्टार वर्गीकृत पोर्टल का पर्यटन मंत्री ने किया शुभारम्भ

न्यू होटल वर्गीकरण पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ हास्पिटेलिटी सेक्टर में निवेश को गति प्रदान करेगा-जयवीर सिंह

उ0प्र0 अपने सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक स्थलों और जीवंत शहरों के लिए जाना जाता है। राज्य सरकार निरन्तर पर्यटन उद्योग को बढ़ावा दे रही है। नई संशोधित वर्गीकरण प्रणाली में 05 अलग-अलग श्रेणियॉ शामिल हैं। इनमंे प्लेटिनम, डायमण्ड, गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जो होटल उद्योग की पारम्परिक स्टार रेटिंग है। यें बातें नये स्टार होटल वर्गीकरण पोर्टल का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन भवन लखनऊ मेें कहीं

उन्होंने बताया कि 05 स्टार, 04 स्टार, 03 स्टार, 02 स्टार और 01 स्टार वर्गीकरण के अनुरूप है। जिसे पर्यटन मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया है। यह संशोधित प्रणाली पर्यटकों के लिए चयन प्रक्रिया को और सरल बनायेगी। इसके साथ ही होटलों के बीच उच्च सेवा मानकों को प्रोत्साहित करेगी।

उन्होंने कहा कि नई स्टार होटल वर्गीकरण प्रणाली के लाभ बहुआयामी हैं। इस प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त होटल कई प्रकार के प्रोत्साहनों के पात्र होंगे और उन्हंे उद्योग मानक के तहत सब्सिडी और टैक्स का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने प्रदेश के संचालित होटलों और रिसॉट्स के स्टार वर्गीकरण की मंजूरी के लिए एक नई स्टार वर्गीकरण प्रणाली शुरू की है। इसका उद्देश्य राज्य में अधिक होटल कमरों की उपलब्धता, बेहतर सुविधाओं के साथ हास्पिटेलिटी उद्योग में सुधार के साथ-साथ होटल और रिसॉट्स को उद्योग के बराबर सब्सिडी और प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि नई वर्गीकरण प्रणाली में प्रतिभाग और जानकारी के लिए यूपी पर्यटन विभाग ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट ूूू.नचजवनतपेउ.हवअ.पद पर न्यूनतम अपेक्षित शुल्क के साथ न्यू होटल स्टार वर्गीकरण सिस्टम में आवेदन करने के लिए एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम राज्य में न्यू स्टार होटल वर्गीकरण प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए नोडल एजंेसी होगा। यह वर्गीकरण अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा, जिससे राज्य के हास्पिटेलिटी सेक्टर में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य मुकेश मेश्राम, प्रबंध निदेशक एवं विशेष सचिव ए0के0 पाण्डेय, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्र के अलावा पर्यटन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

About ATN-Editor

Check Also

सरकारी विभाग वितरण कंपनियों का भारी मात्रा में धन दबाएं हैं साथ ही सब्सिडी का पैसा भी

    केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल ने डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *