Breaking News

दीपवली पर कानपुर निवासियों को टाउनशिप का तोहफा

दीपावली के शुभ अवसर पर ऐरो सिटी कानपुर विकास प्राधिकरण शहर के सुनियोजित विकास तथा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चकेरी में एयरपोर्ट के निकट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यें जानकारिया कानपुर विकास प्राधिकरण, जनसम्पर्क अधिकारीे आर के सिंह ने जारी एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि इस आवासीय योजना में के0डी0ए0 की स्वयं की भूमि क्षेत्रफल 1257.43 एकड़ में विकसित की जायेगी। कई स्तर की बैठकों के उपरान्त योजना को मिली हरी झंडी। योजना के लिये डी0पी0आर0 इत्यादि के लिये कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि टाउनशिप के भू उपयोग महायोजना में व्यावसायिक एवं आवासीय प्रस्तावित है। प्रस्तावित टाऊनशिप में मिक्स यूज़ की गतिविधियों अनुमन्य की जाएगी। टाउनशिप में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के अतिरिक्त ऐरो सिटी कॉन्सेप्ट पर बड़े बड़े होटल, रिसोर्ट, शॉपिंग मॉल, इंस्टीट्यूट आई टी, सर्विस इंडस्ट्रीज संबधी गतिविधिया तथा हाईराइज आवासीय गतिविधियों होगी।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित टाउनशिप में 5000 व्यक्तियों से अधिक क्षमता का अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भी प्रस्तावित किया जाएगा जिसमे अन्तराष्ट्रीय स्तर के आयोजन सुगमतापूर्वक आयोजित किये जा सकेगे।

कार्य स्थल का उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, सचिव अभय कुमार पाण्डेय वित्त नियंत्रक, मुख्य नगर नियोजक, विशेष कार्याधिकारी, सम्बन्धित अभियन्ता के साथ योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया और योजना शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

About ATN-Editor

Check Also

कानपुर नगर के गोविंद नगर क्षेत्र में केडीए का डंडा चला

कानपुर विकास प्राधिकरण,  उपाध्यक्ष   मदन सिंह गर्ब्याल, कानपुर विकास प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *