महापरिनिर्वाण दिवस पर राजकीय पॉलीटेक्निक में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को अर्पित किए श्रृद्धा सुमन
ATN-Editor December 9, 2023 लखनऊ 111 Views
लखनऊ। 06 दिसंबर को राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा, विभागाध्यक्ष इंद्रजीत सचान, संदीप गंगवार, रवि सचान, प्रदीप कुमार, आनंद कुमार, निशा यादव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवम दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम का प्रबंधन एवं संचालन व्याख्याता डॉ. बलराम एवम व्याख्याता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार, मीनू द्विवेदी ने किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश वर्मा ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद समस्त शिक्षकों और छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किए।