Breaking News

24 व 25 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व यूएफबीयू का प्रदर्शन

 

 

लखनऊ। बैंक संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आवाह्न पर 24 एवं 25 मार्च को होने वाली देशव्यापी बैंक हड़ताल के पूर्व आज केनरा बैंक, सर्किल ऑफिस, गोमती नगर में विभिन्न बैंकों के सैकड़ो स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया गया। फोरम के प्रदेश संयोजक कामरेड वाई.के.अरोडा ने बताया कि हमारी महत्वपूर्ण मांगें लंबित हैं अतः हम सभी बैंककर्मी विभिन्न मांगों हेतु 24 व 25 मार्च को दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं।

 

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए धनंजय सिंह, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, केनरा बैंक ने कहा-‘‘सभी संवर्गों में शीघ्र पर्याप्त भर्ती की जाए तथा सभी अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए।’’ एनसीबीई के डीजीएस- तारकेश्वर चौहान ने मांग की कि-‘‘ग्रेच्युटी सीमा 25 लाख की जाए तथा बैंकों में स्थाई नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद होनी चाहिए’’

 

विवेक श्रीवास्तव, डीजीएस, केनरा बैंक ने 5 दिवसीय बैंकिंग की पुरानी मांग जोरदार तरह से उठाया उन्होंने कहा-‘‘आईबीए के पास लंबित सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान होना चाहिए।’’ फोरम के जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने सभी स्टाफ सदस्यों से एकजुट रहने का आवाह्न किया तथा कहा संगठित रहना ही हमारी ताकत है। अंशुमान, आर.जन.सेक्रेटरी ने सरकार द्वारा आईडीबीआई बैंक में इक्विटी पूंजी का न्यूनतम 51 प्रतिशत बनाए रखने का विरोध किया।

 

प्रदर्शन को काम0 राजीव सिंह सेंगर (ऑयबाक), वी.के.सेंगर (एनसीबीई), वी.के.सिंह (एआईबीईए), सन्दीप सिंह (इनबॉक), डी.एस.सिकरवार (एनओबीडब्ल्यू), आर.एन.शुक्ला (एआईबीओसी), राकेश पान्डेय (यूनियन बैंक)  दीपेन्द्रलाल (एआईबीओए) दीप बाजपेई (एआईबीईए), अनिल श्रीवास्तव (एआईबीईए), मनोज यादव (आईओबी) आदि बैंक नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में महिला बैंककर्मी भी उपस्थित रही।

 

सभा के अंत में मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि अब अगले चरण में फरवरी 23 को सोशल मीडिया कैंपेन, 28 को विरोध में बैज धारण तथा मार्च माह में 7 को यूनियन बैंक कपूूरथला पर प्रदर्शन, 11 को सभी जोनल व रीजनल कार्यालयों में संयुक्त प्रदर्शन, 21 को रैली (एसबीआई हेड आफिस से इंडियन बैंक हजरतगंज) तथा 24 व 25 मार्च को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आवाह्न किया गया

About ATN-Editor

Check Also

develop mutual collaboration in the areas of economic policies, use of financing tools,

Ex-post facto approval granted to Memorandum of Understanding (MoU) signed by Ministries of Finance of …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *