Breaking News

उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन – नई गवर्निंग बॉडी (2025–2029) निर्वाचित

 

श्री श्याम सिंह यादव(अध्यक्ष) राज्य में शूटिंग खेल के विस्तार, नई संरचनाओं के विकास और नीतिगत दिशा-निर्धारण का नेतृत्व करते हैं।

 

श्री जी.एस. सिंह. (महासचिव )एसोसिएशन के दैनिक प्रशासन, समन्वय, नीतिगत कार्यान्वयन और संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन का दायित्व निभाते हैं।

श्री विपुल कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष )संघ की वित्तीय व्यवस्था, बजट, लेखा-परीक्षण और आर्थिक संसाधनों के पारदर्शी उपयोग की जिम्मेदारी संभालते हैं ।

 

उत्तर प्रदेश राइफल संघ के चुनाव संपन्न हुए, जिसकी घोषणा रिटायर्ड हाई कोर्ट जज जस्टिस सुरेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस अनुराग कुमार जी बतौर ऑब्जर्वर तथा ओलंपिक संघ यूपी के जनरल सेक्रेटरी आनंदेश्वर पाण्डेय उपस्थित रहे।

About ATN-Editor

Check Also

Heamatocon-2025, 66वीं वार्षिक हेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन (रक्त रूपांतरण) सम्मेलन का शुभारंभ

लखनऊ, दिनांक — देश और विदेश के प्रमुख रक्त एवं हेमेटोलॉजी विशेषज्ञों की सहभागिता के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *