भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर की शहर विधानसभा में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने वार्ड 69 के पार्षद पंकज गोयल के आवास पर नगर मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
विनीत अग्रवाल शारदा ने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटो से विजयी हो उस पर विस्तार से चर्चा की. पार्षद पंकज गोयल के आवास पर नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा मंडल के महामंत्री हिमांशु गर्ग पार्षद संदीप रेवड़ी ने नगर मंडल पदाधिकारी के साथ विनीता अग्रवाल शारदा का जोरदार स्वागत किया.
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है विरोधी दलों को यह सहन नहीं हो रहा है. मोदी योगी सरकार ने सूबे में नया आयाम स्थापित किया है ,ऐसे में पार्टी की नीतियों उसकी उपलब्धियों को जनता के बीच में पहुंचाना जरूरी है। आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कोई भी हो हमें पार्टी हित में काम करने पर जोर देना है और कहा कि पार्टी द्वारा दिए सभी कार्य को पूरी निष्ठा में पूरी उर्जा लगाकर सभी
अपनी कमर कस लें.बीते वर्षों में केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार ने बहुत से अच्छे कार्य किए उत्तर प्रदेश सरकार ने गुंडागर्दी को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम किया है, सड़क बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुए हैं उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सरकार ने गैस देकर महिलाओं को धुएं से निजात दिलाई है. आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कोई भी गरीब 5 लाख तक का इलाज फ्री करा सकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर शौचालय का निर्माण कराकर बहन बेटियों को इज़्ज़त बक्शी है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत गरीबों को जीवन यापन करने में सहायता मिली है. यह सरकार सभी वर्ग वह अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए समर्पित है.हमें सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करना है. आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव में हम अधिक से अधिक वोटो से विजयी है इस लक्ष्य के साथ हमें काम करना है.
Check Also
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष का सफाया
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले प्रथम चरण में ही नहीं पूरे पश्चिम में होगा विपक्ष …