लखनऊ। शनिवार की शाम विपिन परफ्यूम के सेडुक्टिव रेंज को मशहूर एक्ट्रेस शाइना कौशिक ने लांच की। गोमतीनगर स्थित चिक शैक लॉऊँज में हुई लॉन्चिंग में कई म्यूजिक वीडियो एल्बम और वेब सीरीज कर चुकीं शाइना कौशिक ‘एसके’ ने लखनऊ की भव्यता की तारीफ़ की।
फ़िल्म निर्माता निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि यूपी के बाजार में परफ्यूम की वाजिब रेंज लांच की गयी है, जिससे लोकल लोगों को काम मिलेगा। इस अवसर पर दिल्ली से आयीं साधिका कुशलता गौतम के अलावा मॉडल नेहा आहूजा, वैष्णवी अग्रवाल, कशिश मुजीब, मधुरिमा तिवारी, आइना गुप्ता, अमित पांडे, एस.प्रधान, एमडी पुलकित मिश्रा भी मौजूद रहे।
AnyTime News
