ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा वैसाखी एवं श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 10 अप्रैल को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है 10 अप्रैल को नगर कीर्तन प्रातः 6:30 बजे गुरद्वारा नाका हिंडोला से चलकर 10:00 बजे गुरुद्वारा याहियागंज पहुंचेगा।
गुरद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉ गुरमीत सिंह के संयोजन में इस नगर कीर्तन में लखनऊ शहर की सभी सिख संस्थाएं एवं सभी गुरुद्वारा साहिब शामिल होंगे।
डॉक्टर अमरजोत सिंह ने बताया नगर कीर्तन पर आगे आगे गतका दल अपने जौहर दिखाएगा
नगर कीर्तन में विशेष रूप से स्कूल के बच्चों का बैंड होगा नगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी द्वारा मिस्सी रोटी व प्याज का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सजी पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहब जी शोभायमान होंगे।
नगर कीर्तन में विशेष रूप से गुरु गोबिंद सिंह जी स्टडी सर्किल, अमृत सेवक जत्था, सुखमनी सेवा सोसायटी, यंग मैन एसोसिएशन, सिख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन भाग लेंगे।
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज एवं खालसा इंटर कॉलेज के बच्चों का बैंड शामिल होगा
*बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन के द्वारा रकाबगंज चौराहे पर संपूर्ण नगर कीर्तन पर फूलों की वर्षा की जाएगी*