पूजा श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश की राजधानी में दिव्यांगजनों की कारीगरी देखकर आप भी हैरत में पढ़ जायेगे कि किस तरह से अपनी बातों और विचारों को किस खूबसूरती के साथ उकेरा जिसका कोई विक्लप ही नही।
यें बातें दिव्य दीपावली मेले का उद्धाटन करते हुए प्रमुख सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन ने जवाहर भवन-इंदिरा के प्रांगण में कही।
इस दिव्य दीपावली मेला में दिव्यांगजन द्वारा निर्मित सामग्री/उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगा कर सामग्री/उत्पादों को आम जनमानस के समक्ष बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया है।
मेले में पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को प्राथमिकता दी गई। मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागी 35 संस्थाओं/विद्यालयों के कर्मचारी एवं विद्यार्थी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए हैं, जो अपने निर्मित उत्पादों की विलक्षणता के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मेले में आने वाले व्यक्तियों द्वारा दिव्यांगजन की प्रतिभा की सराहना की गयी तथा उनके द्वारा निर्मित सामग्री/उत्पादों की खरीददारी कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह मेला दिनांक 16 से 17 अक्टूबर, 2025 तक रहेगा।
- इस अवसर पर श्री हिमांशु शेखर झा, राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश, अमित कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, रणजीत सिंह, संयुक्त निदेशक, पवन कुमार द्विवेदी, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी, अनुपमा मौर्या, उपनिदेशक, अमित कुमार राय, उपायुक्त, दिव्यांगजन, राजेश कुमार मिश्र, उपनिदेशक, शशांक सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ एवं प्रतिभागी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्टाफ मौजूद रहे।