Breaking News

सहकारिता समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है : रमाशंकर जायसवाल*

 

*सहकारी समितियों की सक्रियता ही ग्रामीण विकास की गति निर्धारित करती:हिरेंद्र मिश्रा*

आटा (कालपी )

बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति आटा की वार्षिक निकाय बैठक आज सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। बैठक में सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने, समितियों की पारदर्शी कार्यप्रणाली, वित्तीय मजबूती, सदस्यता विस्तार तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उत्थान जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और विभिन्न सहकारी संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सहकारिता न केवल ग्रामीण आर्थिक संरचना को मजबूत करती है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए इसे अन्य समितियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के निदेशक हिरेंद्र मिश्रा ने कहा कि सहकारी समितियों की सक्रियता ही ग्रामीण विकास की गति निर्धारित करती है। यदि समितियाँ पारदर्शिता और समयबद्धता से काम करें तो रोजगार और विकास दोनों में तेजी लाई जा सकती है।

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सहकारी समितियाँ केवल आर्थिक संस्थाएँ नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम हैं। डॉ. जादौन ने कहा सहकारिता का मूल भाव सहभागिता, पारदर्शिता और विश्वास है। जब समिति का हर सदस्य स्वयं को जिम्मेदार समझकर काम करता है, तब समितियाँ केवल वित्तीय लाभ ही नहीं, बल्कि सामाजिक विकास का भी केंद्र बनती हैं। आटा समिति उन समितियों में से है, जो लगातार जन-हित में बेहतर कार्य कर रही है। आगामी समय में हमें युवा शक्ति को भी सहकारिता से जोड़ने के लिए विशेष पहल करनी होगी, ताकि रोजगार और आत्मनिर्भरता दोनों में वृद्धि हो।

पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन ने भी सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बताते हुए समितियों को आधुनिकीकरण और डिजिटल तकनीक अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता तभी मजबूत होगी जब इसका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।

 

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक भानु प्रताप सिंहजी ने बैंक एवं समिति के मध्य चल रही kcc सहित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया बैठक में जिला सहकारी विकास संघ के निदेशक पवन सिंह चौहान, जिला सहकारी उपभोक्ता भंडार के सभापति उपेन्द्र सिंह रजावत, मिनौरा समिति के अध्यक्ष श्यामकरन प्रजापति आटा समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि उदेश तिवारी एवं उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी , संचालक अश्वनी दुबे, शिवकांत निगम, अंजनी तिवारी, गोपालदास, ब्रजलाल वर्मा ब्रजेश तिवारी सहित सैकड़ों किसान विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान समिति के बने नए सदस्यों को अतिथियों को शेयर प्रमाण पत्र व पंजिका देकर सम्मानित किया गया।

 

बैठक में सचिव मनीष तिवारी ने समिति की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, आय-व्यय विवरण, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, सदस्यता विस्तार, डिजिटल व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन तथा किसानों व श्रमिकों के हित में नई योजनाओं पर विस्तृत विमर्श किया गया। सभी सदस्यों ने समिति के कार्यों पर संतोष प्रकट करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी।

 

कार्यक्रम का संचालन समिति के अमीन देव सिंह सेंगर ने किया और अंत में समिति के सचिव मनीष तिवारी ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

About ATN-Editor

Check Also

सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर 4 पर जल निगम की असुविधा: काम बंद होने की कगार पर*

    लखनऊ,- सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र की रोड नंबर 4 पर जल निगम द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *