Breaking News

ट्रैफिक समस्याओं एवं कानपुर के विकास के लिए एक रोड मैप

पूजा श्रीवास्तव

कानपुर नगर 8 मार्च

 

संसद रमेश अवस्थी से मर्चेंट् चौम्बर के प्रतिनिधि मंडल श्याम मेहरोत्रा, एडवाइजर, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी, मनीष कटारिया, चेयरमैन, इंफ्रास्ट्रक्चर कमेटी, नरेंद्र डालमिया एवं महेंद्र मोदी जी ने ट्रैफिक समस्याओं एवं शहर के विकास के लिए एक रोड मैप सौंपा
प्रस्ताव कुछ इस तरह से हैं।

1. कानपुर नगर सीमा क्षेत्र में एन.टी.सी. की 7 मिलो के बड़े भू भाग कई दशकों से निष्प्रयोज्य पड़े हैद्य सभी मिलों की मशीन एवं बिल्डिंग नष्ट होकर कबाड़ के रूप में बिक्री हो चुकी हैद्य वर्तमान में संपूर्ण भू-भाग पूर्णतया खाली एवं निष्प्रयोज्य पड़े हैद्य शहर में घनी आबादी एवं लाखों वाहनों की सँख्या के दबाव को देखते हुए सराहनीय होगा की तत्वरित तौर पर एन.टी.सी. की बंद पड़ी मिलो के खाली भू-भागों को अविलंब सार्वजनिक पार्किंग हेतु उपयोग में लिया जाए एवं भविष्य में जब कभी शासन स्तर पर इन मिलों की संपत्ति के सम्बन्ध में कोई नीतिगत निर्णय लिया जाए तो ऐसी स्थिति में इन खाली भू-भागों का न्यूनतम 20 प्रतिशत अंश मल्टीलेवल सार्वजनिक पार्किंग हेतु आरक्षित तथा 30 प्रतिशत अंश हरित क्षेत्र घोषित कर दिया जाए, जिससे की कानपुर के वातावरण में प्रदूषण स्तर नियंत्रित रह सके
प्रायोगिक तौर पर तत्वरित क्रियावान हेतु थाना जूही सीमा के अंतर्गत स्वदेशी कॉटन मिल के निष्प्रयोज्य पड़े खाली भू- भाग पर कानपुर दक्षिण की घनी आबादी को राहत देने हेतु वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु उपलब्ध करा दिया जाए
इस सम्बन्ध में यातायात पुलिस एवं नगर निगम कानपुर के संबंधित अधिकारियों द्वारा संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है
2. कानपुर नगर के 250 फीट चौड़े मार्ग (टाटमिल-यशोदा नगर संपर्क मार्ग) जिसकी लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है, इस मार्ग को आदर्श मार्ग (मॉडल रोड) घोषित कर देश के समृद्ध एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहर सूरत की चौपाटी को दृष्टिगत रखते हुए आदर्श मार्ग के रूप में विकसित किया जाए
3. कानपुर नगर के व्यवस्तम व्यावसायिक केंद्र घंटाघर से यशोदा नगर चौराहे तक एक नया एलिवेटेड न्यूनतम 4 लेन चौड़ा फ्लाईओवर निर्मित कर दिया जाए, जिसकी लम्बाई लगभग 4 किलोमीटर होगी एवं इस व्यवस्था से घंटाघर एवं आसपास के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रो की निर्बाध कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राज्यमार्ग एवं नगर के घनी आबादी वाले दक्षिण क्षेत्र से संभव हो सकेगी
4. झकरकटी बस अड्डे के पास सिंचाई विभाग की विलुप्त निचली गंगा नहर की भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन निर्माणधीन है। सराहनीय होगा कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से आरम्भ होकर रतनलाल नगर तक विलुप्त निचली गंगा नहर के निष्प्रयोज्य भू-भाग पर रतनलाल नगर तक लगभग 5 किलोमीटर लम्बा न्यूनतम 4 लेन चौड़ा मार्ग विकसित कर दिया जाए, जिससे शहर के व्यावसयिक केन्द्रो से आवासीय क्षेत्रो का सुगम आवागमन संभव हो सकेगा
5. कानपुर नगर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र में लाखो की संख्या में कर्मचारियों का आवागमन गंगा पार शुक्लागंज एवं आस पास के क्षेत्रों से दैनिक स्तर पर होता है। शुक्लागंज पुराने पल के निष्प्रयोज्य हो जाने से दैनिक स्तर पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हैद्य अतः सराहनीय होगा की कानपुर नगर से शुक्लागंज/उन्नाव/लखनऊ के सुगम संपर्क हेतु पुराने सेतु के सामान्तर एक नए न्यूनतम 4 लेन चौड़े सेतु का गंगा नदी पर यथाशीघ्र निर्माण कराया जाए।

About ATN-Editor

Check Also

एसबी चिली पनीर’ और ‘एसबी कच्चा बादाम’ ब्रांड के प्रामाणिक उत्पाद खरीदें और मिलती-जुलती नाम और पैकेजिंग वाले नकल उत्पादों से सतर्क रहें

*प्रयागराज में ‘FUNEATS चिली पनीर’ और ‘FUNEATS कान्चा बादाम’ ब्रांड पर कार्रवाई: ट्रेडमार्क उल्लंघन पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *