बहराइच।पीएम श्री स्कूल ढपालीपूर्वा में शानदार वर्षिक समारोह मनाया गया। छात्र और छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा और लगन का प्रदर्शन किया। जिसमें दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष रूप से “सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव”(नाटक) में समकालीन मुददों को संबोधित करने और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता को उजागर किया।इस कार्यक्रम में काव्या मिश्रा, नौशीन बानो, शिवानी, मुजमिल, निर्मल, हर्ष सोनी, आमोद, अफरीन, निदा, इरम, बलराम यादव, मरिया अंजली, अनन्या, शिवा सोनी आदि छात्र और छात्राओं ने अपना प्रदर्शन किया।इन सभी छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम संचालिका साधना मलिक ने शेरों और शायरी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा, आसिफ किरमानी, फिल्म अभिनेता राजेश मलिक,अंजुम किरमानी, मनीष, सुरूर अख्तर, चांदनी, फतिमा, रंजना,ऋषभ मलिक (विशेष सहयोग) एआरपी जितेंद्र, भावेश, अशीष, संदीप, विशाल उपस्थित हुई। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने स्कूल की इंचार्ज प्रधानअध्यापिका अराधना परती की प्रशसां की उन्होंने कहा-, इतने कम समय में श्रीमती आराधना ने छात्र और छात्राओं की तैयारी कराई और जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह काबिलेतारीफ है।
