आर्टिफिशियल इंटेलिजंेस ने चिंहिंत किया 06 मुन्ना भाईयों को
आयोग द्वारा सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा, जिसका विज्ञापन वर्ष 2022 में आमंत्रित किया गया था, की लिखित परीक्षा दिनांक-27-08-2023 (रविवार) को जनपद-लखनऊ के 56 व आगरा के 22 (कुल 02 जनपदों में) अर्थात कुल 78 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी।
2. आयोग द्वारा उक्त मुख्य परीक्षा हेतु अंतिम रूप से कुल 41,037 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें से आज आयोजित परीक्षा में 21,977 (53.5 फीसदी) अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 19,060 (46.5 फीसदी ) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
3. उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रयोग में लाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनपद लखनऊ के कतिपय परीक्षा केंद्रों पर कुल 6 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया जो किसी अन्य अभ्यर्थी के स्थान पर सॉल्वर के रूप में परीक्षा में प्रतिभाग कर रहे थे इनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।