ज़िम्मेदार शिक्षिका को कड़ी सजा दी जानी चाहिये और छात्र की शिक्षा का उचित प्रबन्ध किया जाये
इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली चेयरमैन इस्लामिक सेन्टर ऑफ इण्डिया लखनऊ ने मुज़फ्फरनगर के एक स्कूल में छात्र की पिटाई की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ऐसी मानवीय त्रासदी के लिये ज़िम्मेदार शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
मौलाना फरंगी महली ने कहा कि शैक्षिक संस्थान छात्रों के लिये दयालू माता-पिता की तरह हैं। धर्म, जाति, समुदाय, रंग, नस्ल, क्षेत्र और किसी भी अन्य नाम और आधार पर छात्रों के बीच पूर्वाग्रह और नफ़रत पैदा करना निसंदेह एक बड़ा अपराध है। किसी भी सभ्य और शिक्षित समाज में ऐसा अपराध बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकनई पीढ़ी के निर्माता होते हैं। उन्हें शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के संस्कार एवं चरित्र निर्माण पर भी पूरा ध्यान देना चाहिये। यदि वे अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों का निर्वहन अच्छे ढंग से नहीं करेंगे तो विद्यार्थी शिक्षा से दूर हो जायेंगे तथा उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा। यह देश और राष्ट्र के लिये बहुत हानिकारक होगा।
मौलाना फरंगी महली ने सरकार से दोषी शिक्षिका को कड़ी सजा देने और उस मासूम छात्र को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया।
मौलाना ने आगे कहा कि प्यारे देश में शांति, आपसी भाईचारा, धार्मिक सहिष्णुता, राष्ट्रीय एकता,सांप्रदायिक सद्भाव और संयुक्त विरासत की परम्पराएं सदियों पुरानी हैं। यहां के अधिकांश निवासी उनका अनुसरण करते हैं। इस लिए इन प्राचीन परम्पराओं को बनाए रखना और देश के संविधान और कानून की सर्वोच्चता स्थापित करना, साथ ही न्याय और निष्पक्षता की आवश्यकताओं को पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण है।
Check Also
यूपी 112 की जनोपयोगी सेवाओं को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जाना
*’संवाद श्रृंखला-3′ का आयोजन*… 112 मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम कब-कब और कैसे ले …