Breaking News

76वें गणतन्त्र दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया

 

76वें गणतन्त्र दिवस का पर्व कानपुर विकास प्राधिकरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गय। श्री मदन सिंह गब्र्याल, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। उपाध्यक्ष महोदय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात् प्राधिकरण परिसर में स्थित अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में महापुरूषों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि आर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य नागरिकों को संविधान के संकल्प का स्मरण कराया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राधिकरण कर्मचारियांे व कलाकारों द्वारा राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् प्राधिकरण के विभिन्न वक्ताओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये गये। प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक व सचिव अभय कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुये अपने सम्बोधन में कहा गया कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर हमें संविधान द्वारा जो भी अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान किये गये है उनका सदैव पालन करते रहना चाहिए तथा कानपुर शहर के विकास हेतु प्रत्येक प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए जिससे शहर का विकास सुनिश्चित हो सके।

कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण श्री मदन सिंह गब्र्याल, उपाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुये अपने उद्बोधन में कहा गया कि मुझे आज वही भावना इस सभागार मे परिलक्षित हो रही है जो अनुभूत 26 जनवरी 1950 को रही होगी। उस दिन हमें पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न गणराज्य प्राप्त हुआ और यह संकल्पना साकार हुई कि राष्ट्र का दायित्व भारत के नागरिकों में निहित हुआ एवं उपाध्यक्ष महोदय द्वारा समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारी से अपेक्षा की गयी कि वे अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन करते हुए नागरिकों के हित में इस संस्था एवं राष्ट्र के विकास किये जाने में अपना योगदान प्रदान करें जिससे शहर व राष्ट्र का विकास हो सके। अंत में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा एक बार पुनः कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों /कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, मीडिया के साथीगण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभाकामना देते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी।

प्राधिकरण परिवार की बहनों ने 25 जनवरी को बेहद खूबसूरत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा हिंदुस्तान की सभ्यता व संस्कृति से परिचय कराते हुए केडीए के प्रथम तल स्थित स्वर्णिम भारत की विरासत और विकास की थीम पर अत्यंत सुंदर रंगोली बनायी गयी। उपाध्यक्ष महोदय द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली समस्त महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया।

About ATN-Editor

Check Also

केडीए ने 73 करोड़ रूपये की भूमि को कब्जामुक्त कराया

अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही एवं लगभग 73 करोड़ रूपये की प्राधिकरण स्वामित्व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *