नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ मंे 78वां स्वतंत्रता दिवस अत्यंत हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर निदेषक, प्राणिउद्यान, लखनऊ अदिति षर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उप निदेषक, प्राणि उद्यान, लखनऊ डा0 उत्कर्श षुक्ला एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्राणि उद्यान, लखनऊ दिनेष बडोला के साथ-साथ प्राणि उद्यान के समस्तअधिकारी एवंकर्मचारी मौजूद रहे।
स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर निदेषक महोदय द्वारा प्राणि उद्यान के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियांे को संबोधित किया गया तथा स्वतन्त्रता दिवस की षुभकामनायें दीं।
उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें वन्य जीवों की सेवा अवसर प्राप्त हुआ है। हम सभी किसी न किसी रूप में देष को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे रहें है, जिससे हमारा देष विकसित राश्ट्र की ओर तेजी से कदम आगे बढ़ाते हुए वर्श 2047 तक भारत विकसित राश्ट्र बन सके।
AnyTime News
