Breaking News

चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने उकेरे मन के भाव

लखनऊ। श्री अग्रवाल सभा की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, सेक्टर-8, जानकीपुरम, लखनऊ में किया गया। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। बच्चों में बौद्धिक विकास के लिए चित्रकला उत्तम साधन है। तीन ग्रुपों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्रुप ए में 5 से 8 वर्ष के बच्चों के लिए मेरे सपनों की छुट्टिड्ढया, मेरा परिवार, ग्रुप बी में 9 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए मैं भारत को कैसे देखता हूं और ग्रुप सी में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टेक्रोलॉजी अच्छी है या बुरी, भविष्य का जीवन दर्शन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पना की उड़ान एवं भविष्य को कैसे देखते है को कैनवास पर उतार कर अपनी बहुमुंखी प्रतिभा से लोगों को परिचित कराया। सभी स्कूली बच्चों ने कोरे कागज में आकर्षक मनभावन चित्र बनाए एवं अपने मन के भावों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया। इसका मुख्य उदड्ढ्देश्य बच्चों के अंदर छिपी कला को उजागर करना है। बच्चों के बनाए गए चित्र लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे, चित्रकला स्पर्धा लगभग 600 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता के प्रायोजक रिपन कंसल, डिस्ट्रीब्यूटर कामधेनु सरिया, आरएस इस्पात उद्योग, रींगल प्लाजा, मुंशीपुलिया लखनऊ रहे। ग्रुप ए में रितुषि वर्मा प्रथम, पारी रावत द्वितीय, शिवांश मिश्रा तृतीय, समर्थ, संस्कृति मिश्रा को सांत्वना, ग्रुप बी में रूही सिंह प्रथम, कृतिका सिंह द्वितीय, पर्व प्रताप सिंह तृतीय, दर्शिका यादव, देवांश पाल को सांत्वना एवं ग्रुप सी में समृद्धि गौतम प्रथम, शाश्वत तिवारी द्वितीय, शौर्य सिंह तृतीय, सांत्वना पुरस्कार के लिए ऋषिमा प्रकाश, प्रखर राज सिंह विजयी रहे। चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को समिति के ओर उपहार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल ने बताया कि 3 अक्टूबर गुरुवार को अग्रवाल शिक्षा संस्थान परिसर, मोतीनगर लखनऊ में प्रातरूकाल ९ बजे हवन पूजन एवं सायंकाल 6 बजे से महाराजा अग्रसेन जयंती पर धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोकराम, श्री अग्रवाल सभा के महामंत्री अनुपम मित्तल, अनिल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अंजनी, गोविन्द कृष्ण, दीपक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, शुभम सिंघल, हर्ष सिंघल, नरेश अग्रवाल एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

About ATN-Editor

Check Also

वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *