पूजा श्रीवास्तव
कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 4 स्टार होटल व शॉपिंग मॉल कम ऑफिस के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में उक्त दोनो बिल्डिंग को दीपावली पर लॉन्च किये जाने हेतु सम्बन्धित अभियन्त्रण व विक्रय अनुभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण अभय कुमार पाण्डेय द्वारा विकास नगर स्थित होटल व शॉपिंग मॉल का स्थलीय निरीक्षण क्षेत्रीय अभियन्त्रण टीम के साथ किया गया तथा समस्त अवशेष कार्य एक सप्ताह में समाप्त करते हुये दोनों बिल्डिंग को लॉन्च किये जाने से पूर्व साफ-सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। होटल व शॉपिंग मॉल कम ऑफिस को श्जहॉ है जैसा है के आधार पर ई-ऑक्शन हेतु खोला जायेगा।
उल्लेखनीय है कि नौ मंजिला 4 स्टार होटल बिल्डिंग में लगभग 150 कमरों के साथ-साथ कान्फ्रेन्स हॉल, 03 बैंक्वेट हॉल तथा लिफ्ट का प्राविधान है। इसके अतिरिक्त कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किये गये शॉपिंग मॉल कम ऑफिस जी0+07 फ्लोर (आठ मंजिल) है जिसके प्रथम चार तलों पर शॅापिंग मॉल की व्यवस्था है जिसमें लगभग 160 दुकानों का प्राविधान है। पाचवें तल से आठवें तल तक ऑफिस का प्राविधान है। शॉपिंग मॉल कम ऑफिस में 10 लिफ्ट, 04 एस्कलेटर के साथ-साथ टैरेस पर 50 लोगों के बैठने हेतु चार मिनि थियेटर का भी प्राविधान है। होटल व शॉपिंग मॉल में दो फ्लोर अन्डर ग्राउण्ड पार्किंग का भी प्राविधान किया गया है, जिसमें लगभग 200 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था है।
उक्त दोनों बिल्डिंग पूर्व में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सिग्नेचर ग्रीन्स आवासीय परियोजना से सटी हुयी है जिसमें प्राधिकरण द्वारा 1128 3 बी0एच0के0 व 2 बी0एच0के0 फ्लैट का निर्माण किया गया है जिसमें वर्तमान में लगभग 1000 परिवारों द्वारा निवास किया जा रहा है। इन दोनों परियोजनाओं का ई-ऑक्शन दीपावली पर प्रारम्भ किया जायेगा केटीएम कानपुरक