Breaking News

केडीए का अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई

कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  मर्दन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्रवर्तन (जोन-2) के विशेष कार्याधिकारी/उपजिलाधिकारी डा0 रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता श्री सी0बी0 पाण्डेय , भूमि बैंक (जोन-2) के अमीन श्री रामलाल व श्री रमेश प्रजापति तथा पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ शताब्दी नगर के अन्तर्गत निम्नलिखित ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी:-

क्र0सं0 क्षेत्र का विवरण कार्यवाही

1 केसा चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक लगभग 02 किलोमीटर तक रोड के दोनों तरफ अवैध स्थायी/अस्थायी कब्जे को जे0सी0बी0 के माध्यम से हटाया गया।

2 कैम्ब्रिज चैराहा से कांशीराम चैराहे तक 45 मीटर रोड के दोनों तरफ अवैध रूप से बनायी गयी अवैध स्थायी/अस्थायी कब्जे को जे0सी0बी0 के माध्यम से हटाया गया।

3 महावीर विस्तार योजना 45 मीटर रोड पर बनी बाउण्ड्रीवाल को जे0सी0बी0 के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया साथ रोड के दोनों तरफ अवैध स्थायी/अस्थायी कब्जे को जे0सी0बी0 के माध्यम से हटाया गया।

4 शताब्दी नगर सेक्टर-1 योजना के अन्तर्गत भूखण्ड संख्या-ए-20 पर प्री-कास्ट बाउण्ड्रीवाल को जे0सी0बी0 के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया।

 

 

 साथ ही उपरोक्त कब्जेदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो आई0पी0सी0 की सुसंगत धराओं में नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

ऽ इसके अतिरिक्त श्री रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे अवैध निर्माणों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिसमें नोटिस/पुलिस पत्र/कारण बताओ के बावजूद चोरी-छिपे निर्माण कार्य करने वालों के विरूद्ध सीलिंग अभियान के अन्तर्गत यथाशीघ्र नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

ऽ इसके साथ ही श्री रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी/उप जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जवाहरपुरम् क्षेत्र में भी ग्राम समाज/सीलिंग/अर्जित भूमि की जमीनों तथा के0डी0ए0 की योजना के प्लाटों का सर्वे कार्य कराया जा चुका है एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही भी प्रक्रियाधीन है।

ऽ साथ ही आम जनमानस से यह भी अपील की जाती है कि अवैध निर्माण/अतिक्रमण स्वमेव हटा लें, जिससे अवैध अतिक्रमण/कब्जा/निर्माण जैसी आपराधिक एवं समाजिक बुराई से शहर को अवमुक्त किया जा सकें।

ऽ साथ ही इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में सतत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।

 

 

प्रव

About ATN-Editor

Check Also

आक्रमणकारियों के क्षेत्र में केडीए का सीलिंग अभियान

पूजा श्रीवास्तव कानपुर के चमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत के डी ए ने एक नहीं दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *