*बाघ के कारण 90 दिनों से जनजीवन और व्यापार था प्रभावित – मोहनीश त्रिवेदी*
उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी द्वारा संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना जी के आवास पर मलिहाबाद क्षेत्र की जनता और टिंबर व्यापारियों की ओर से बाघ के आतंक से मुक्ति दीवाने पर मंत्री जी को अंग वस्त्र पहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि 90 दिनों तक जंगल से भटक कर रहीमाबाद और उसके आस पास के क्षेत्र में एक बाघ ने अपना डेरा जमा रखा था,बाघ द्वारा दो दर्जन से ज्यादा जानवरों का शिकार किया गया। श्री त्रिवेदी ने बताया कि 90 दिनों तक वन मंत्री जी के मार्गदर्शन में पीसीसीएफ उत्तर प्रदेश सुनील चौधरी,अपर पीसीसीएफ ललित वर्मा,पीसीसीएफ लखनऊ जोन श्रीमती रेणु सिंह के दिशानिर्देश में डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडे,रेंजर श्रीमती सोनम दीक्षित व अन्य वन कर्मियों द्वारा छेत्र की जनता को बाघ के आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ साथ उसे दुधवा नेशनल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वही प्रदेश महासचिव अख्तर खान ने बताया कि बाघ के कारण मलिहाबाद में लकड़ी का कारोबार ठप पड़ गया था किसान भी परेशान थे अब जा कर वन विभाग की कढ़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान उत्तर प्रदेश टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के साथ अख्तर खान, एजाज खान अच्छु,गोलू, वसीम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।