Breaking News

रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्नकेन्द्र खालाबाजार लखनऊ का 17वां वार्षिकोत्सव रामलीला में हर्षोल्लास के साथ

सत्यवादी हरिश्चन्द्र स्वास्थ्य परीक्षण समिति, लखनऊ 

अयोध्या में पधारे हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय जी, देहली से आये हुये प्रसिध्द उद्योगपति थी राकेश रस्तोगी एवं डा. अंशु रोहतगी, बहराइच से आये हुए डा अमन ज्योति रस्तोगी, केजीएमयू के प्रसिद्ध चिकित्सीय वैज्ञानिक डा सूर्यकांत जी, डा श्रीमती सरोज रस्तोगी, हरिश्चन्द्र बंशीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रस्तोगी, लखनऊ इकाई के अध्यक्ष राजन रस्तोगी, रस्तोगी स्वास्थ्य परामर्श केन्द्र समिति, लखनऊ के अध्यक्ष दीपक रस्तोगी को साग्रह मंचासीन किया गया। भवन में स्थापित भव्य श्री राम दरबार में मंचासीन सदस्यों द्वारा पुष्पांजनि से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

चम्पत राय ने कहा कि सनातनियों से एकजुट होने का आह्वान किया। जाति, भाषा, वर्ण, लिंग के आधार पर न बटने का आश्वासन मांगा। अपने धाराप्रवाह उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की आवश्यकता बतलाई। डा सूर्यकांत जी ने अपने विद्वतापूर्ण भाषण में यह भी बतलाया कि वह इस प्रकल्प से प्रारंभ से ही जुडे हुये हैं।

उन्होंने हरीजीवन जी को इंगित करते हुये कहा कि उन्ही की प्रेरणा से उन्होंने समाज सेवा का व्रत लिया हुआ है।

मीडिया प्रभारी श्री धर्मेन्द्र नाथ रस्तोगी ने सस्ती, सुगम एवं मुलम चिकित्सीय सुविधायें होने की आवश्यकता पर बल दिया। समाज के भामाशाहों एवं ओपीडी के सेवादारों का सम्मान किया गया।

मेधावी छात्रों को सम्मानित एवं आगे अध्ययन के इच्छुक छात्र/छात्रों को प्रोत्साहन हेतु राशि उपलब्ध कराई गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केन्द्र रहे।

मंच का कुशल संचालन मंत्री रीतेश रस्तोगी, एडवोकेट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता हेतु समिति के सभी सदस्यों ने अथक मेहनत की।

About ATN-Editor

Check Also

AJIEA के 75 वें वर्ष प्लेटनिम जुबली के समारोह

    कानपुर डिवीज़न इन्श्योरेंस इम्प्लाइज़ एसोसियेशन   AIIEA (ऑल इण्डिया इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसियेशन) द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *