*सहकारी समितियों की सक्रियता ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है: चौधरी यशवीर सिंह*
गोपालपुरा( जालौन)
आज जनपद जालौन के. माधोगढ़ विकास खंड के ग्राम गोपालपुरा में गोपालपुरा बी-पैक्स के तत्वावधान में विशेष सहकारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री चौधरी यशवीर सिंह ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम को सम्मानित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सहकारी क्षेत्र में जनजागृति लाना, सहकारी समितियों के माध्यम से ग्रामीण समाज के विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करना तथा सहकारी जनों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करना था।
इस अवसर पर चौधरी यशवीर सिंह ने सहकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ग्राम स्तर पर सहकारी समितियों की सक्रियता ग्रामीण लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है। निदेशक
हिरेंद्र मिश्रा ने कहा कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एकजुट करना और ग्रामीण आर्थिक विकास को गति प्रदान करना है। उन्होंने सभी सहकारी जनों से सक्रियता से काम करने का आह्वान किया। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने ग्रामीण विकास के लिए सहकारी समितियों की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि आज के समय में किसानों और ग्रामीण जनों के सशक्तिकरण के लिए सहकारिता एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने सभी सहकारी जनों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा करें। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक
डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि सहकारी समितियों को पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और डिजिटल तकनीक का उपयोग कर अधिक प्रभावशाली बनाना चाहिए, ताकि सहकारी क्षेत्र में जनता का विश्वास और भागीदारी बढ़ सके। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने सहकारी क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और सुविधा वितरण को प्रभावी बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सभी सहकारी समितियों को अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाने का सन्देश दिया।
कार्यक्रम जिला सहकारी बैंक के निदेशक युधवीर कांथरिया, जिला सहकारी विकास फेडरेशन झांसी-ललितपुर के निदेशक लाखन सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री ज्योतिष सिंह, बी-पैक्स की अध्यक्ष किशना देवी, कार्यक्रम संयोजक विश्राम सिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमित बादल, मण्डल अध्यक्ष सदीप भादौरिया, मण्डल महामंत्री कमलेश जाटव, रामू तिवारी, रामेंद्र सिंह, नीरज तिवारी, संतू गुप्ता सहित विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि, किसान एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।