श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर चूड़ी वाली गली को सौरभ सागर सभागार में तीन सालों के लिए अस्थाई प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया गया है जो की 3 वर्षों तक रहेगा और पुनः मंदिर बन जाने के बाद प्रमाण प्रतिष्ठा के साथ भगवान श्री पारसनाथ जैन की स्थापना की जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा में अजीत कुमार शास्त्री ग्वालियर मध्य प्रदेश, महाराज *आदीश* सागर जी के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा और अस्थाई मूर्ति का निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मेरा सौभाग्य है आज इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुझे भी भगवान का आशीर्वाद मिला।
संस्था के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, वरिष्ट उपाध्यक्ष जागेश कुमार जैन,उपाध्यक्ष विमल चन्द बाकलीवाल, महामंत्री प्रबोध कुमार जैन, कोषाध्यक्ष श्रीकृष्ण जैन,मन्दिर, मंत्री एवं सहकोषाध्यक्ष मनोज कुमार जैन, संगठन मंत्री मयंक गंगवाल, प्रचार मंत्री विजय कुमार काला, मन्दिर प्रबन्धक मुकेश जी जैन, धर्मशाला प्रबन्धक विकास जी काला, औषधालय प्रबन्धक नितिन रावका जम्बू जैन आदि मौजूद रहे