संत कंवर राम रैनबसेरा के 13वें संस्करण का शुभारंभ संत कंवर राम चौराहा, आलमबाग में
संत कंवर राम सेवा मंडल के दर्पण लखमानी हेमंत चंदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंधी समाज द्वारा रैनबसेरा की सेवा विगत 12 वर्षों से चलती आ रही है, इस रैनबसेरा में सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाता है.

संस्था के अध्यक्ष अमर अठवानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष ये सेवा शिव शांति संत बाबा आसुदाराम आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य साईं चाँड्रूराम साहिब जी को समर्पित की जा रही है.
रैनबसेरा के उद्घाटन शिव शांति आश्रम से साईं मोहन लाल जी के करकमलों द्वारा किया जाएगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय कौशल जी, राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ प्रचारक. श्री आनंद द्विवेदी, बीजेपी नगर अध्यक्ष, श्री सुरेश चंद तिवारी, पूर्व विधायक, श्रीमती संयुक्ता भाटिया, पूर्व मेयर, नानक चंद लखमानी, पूर्व राज्य मंत्री, पीयूष दिवान, सभासद, गिरीश मिश्रा, सभासद के रूप मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिंधी समाज के वरिष्ठ जन अशोक मोतियानी, सतेंद्र भवनानी, श्री संदीप आहुजा श्री तरुण संगवानी राजा राम जी, अशोक चंदवानी, श्री विक्की लखमानी श्याम किशनानी, संत राम चंदवानी, भीमन दास, सुदाम चंद चांदवानी, श्री ऋषि राज श्री राकेश सेहता अनिल चंदानी, मुरलीधर आहूजा, श्रीचंद साहित्य भी मौजूद थे

संस्था के सचिव प्रीतम वालेचा सदस्य, मनमोहन आहूजा, दिनेश लक्ष्वाणी, वीर चंदानी, हरीश चुग आदि सेवा कार्य को सुचारू रूप से देखभाल कर रहे हैं।
AnyTime News
