अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के रंग में रंगा लखनऊ
फैशन डिजाइनर विक्रम फड़नीस के शो की शो स्टॉपर बनी मानुषी छिल्लर ।
–अवध की संस्कृति को परिधान में समेटे रैम्प पर उतरी मानुषी ।
–फैशन, परम्परा, संस्कृति के संगम साथ विदा हुआ रिवायत फैशन वीक ।
“शौंक : जुनून, प्रदर्शन और कूट्योर की भव्यता”
लखनऊ l
रिवायत फैशन वीक 2025 के अंतिम दिन की थीम रही “शौंक”, जो जुनून, रचनात्मकता और उच्च फैशन कला का एक अविस्मरणीय उत्सव साबित हुआ।
रिवायत फैशन वीक 2025 के तीसरे दिन कुल 40 मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा, जिनमें से 32 फीमेल मॉडल्स और 8 मेल मॉडल्स शामिल थे
पांच विशिष्ट डिजाइनरों को विशेषज्ञ पैनल द्वारा चुना गया जिन्होंने अपने शानदार कलेक्शन के साथ रैम्प पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन मशहूर डिजाइनर विक्रम फडनीस के ग्रैंड फिनाले शो से हुआ, जिनका संग्रह अपनी बारीक कढ़ाई और आधुनिकता के उत्कृष्ट मेल के लिए जाना गया — जिसने भारतीय कुट्योर की आत्मा को साकार किया वहीं शाम का सबसे आकर्षक पल तब आया जब बॉलीवुड आइकन मानुषी छिल्लर शो आइकन के रूप में रैम्प पर उतरीं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, सौम्यता और ग्लोबल इंडियन एलेगेंस से सभी का दिल जीत लिया।उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह रिवायत फैशन वीक 2025 में शामिल हुए और आयोजन की सराहना की।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रदेश की कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को नई पहचान देते हैं और प्रदेश की छवि को वैश्विक रैम्प पर और मजबूत करेगा।उन्होंने सभी डिजाइनर्स और आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विक्रम फडनीस ने रिवायत फैशन वीक 2025 में ‘अनंत’ कलेक्शन किया प्रस्तुत ।
प्रसिद्ध डिजाइनर विक्रम फडनीस ने अपने 45 वर्ष पूरे होने पर शानदार ‘अनंत’ कलेक्शन पेश किया।
यह कलेक्शन भारतीय कढ़ाई और आधुनिक फैशन का सुंदर मेल है।इसमें जरी, आरी और थ्रेडवर्क की नज़ाकत देखने लायक रही।फैब्रिक में ऑर्गेंज़ा, साटन और सिल्क का उपयोग किया गया है।रंगों में क्रीम, ब्लैक और मरून का आकर्षक संयोजन दिखा।फडनीस ने भारतीय परंपरा को ग्लोबल टच के साथ पेश किया।लखनऊ में उनका कलेक्शन नवाबी अंदाज़ और शालीनता को दर्शाता है।
‘अनंत’ कलेक्शन भारतीय शिल्प और अनंत सुंदरता का प्रतीक बना।
किंशुक भादुड़ी : इंडो-फ्यूज़न कलेक्शन में आधुनिकता की झलक
डिज़ाइनर किंशुक भादुड़ी अपने इंडो-फ्यूज़न कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं।उनके डिज़ाइन परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम हैं।हर परिधान में नाजुक हैंडवर्क और बारीक एम्ब्रॉयडरी दिखाई देती है।रंगों का चयन हल्के पेस्टल से लेकर बोल्ड टोन तक है।कलेक्शन व्यक्तिगतता, शालीनता और ग्रेस का प्रतीक है।हर आउटफिट में एलीगेंस और आत्मविश्वास झलकता है।
डिटेलिंग और फिनिशिंग उनकी खास पहचान है।यह कलेक्शन कॉकटेल इवनिंग्स और फेस्टिव अवसरों के लिए परफेक्ट है।हर डिज़ाइन परंपरा की कहानी को आधुनिक रूप देता है।किंशुक भादुड़ी का स्टाइल टाइमलेस और क्लासिक है।
गगन कुमार : बनारस से प्रेरित आधुनिक फैशन की नई झलक
डिज़ाइनर गगन कुमार का कलेक्शन बनारस घाट की कला और संस्कृति से प्रेरित है।उन्होंने बनारसी सिल्क और कॉटन को आधुनिक रूप में पेश किया है।
कलेक्शन में पारंपरिक साड़ियों को इंडो-वेस्टर्न और रेड कारपेट गाउन में बदला गया है।हर डिज़ाइन में भारतीय टेक्सटाइल की आत्मा और आधुनिकता का मेल है।
यह कलेक्शन परंपरा को नया फैशन रूप देता है।
गगन कुमार का उद्देश्य भारतीय शिल्प को ग्लोबल पहचान दिलाना है।उनका कलेक्शन रिवायत फैशन वीक 2025 में प्रदर्शित होगा।यह प्रस्तुति भारतीय सौंदर्य की आधुनिक परिभाषा पेश करेगी।
बुशरा जमाल ने पंजाब की रिवायत को फैशन में पिरोया
डिजाइनर बुशरा जमाल ने रिवायत फैशन वीक में पंजाब की झलक अपने कलेक्शन से दिखाई।पंजाबी सूट, लहंगे और फुलकारी वर्क ने दर्शकों का दिल जीता।हर ड्रेस में पारंपरिक कला और मॉडर्न टच का सुंदर मेल रहा।रैम्प पर मॉडल्स ने उनके डिजाइन को आत्मविश्वास से प्रस्तुत किया।बुशरा का उद्देश्य भारतीय परिधानों को वैश्विक पहचान दिलाना है।यह कलेक्शन पंजाब की संस्कृति और आधुनिकता का प्रतीक बना।
शाहीन अफरीदी का मॉडर्न वूमेन कलेक्शन रिवायत फैशन वीक में चमका ।
शाहीन अफरीदी ने रिवायत फैशन वीक 2025 में वेस्टर्न और मॉडर्न आउटफिट्स पेश किए।कलेक्शन में जंपसूट, ड्रेसेज़ और स्टाइलिश सेपरेट्स शामिल रहे।हर डिजाइन में मॉडर्न महिलाओं का आत्मविश्वास झलका।सॉफ्ट शेड्स और एलीगेंट कट्स ने कलेक्शन को खास बनाया।
दर्शकों ने इसे स्टाइल और ग्रेस का परफेक्ट संगम बताया।यह कलेक्शन आज की स्वतंत्र और मॉडर्न नारी को समर्पित रहा।
डॉ. विकास अवस्थी ने जयपुर घराने की बंदिश पर दी प्रस्तुति ।
प्रसिद्ध नर्तक डॉ. विकास अवस्थी ने रिवायत फैशन वीक 2025 में अपनी सुंदर प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।उन्होंने जयपुर घराने की बंदिश “नीर भरन कैसे जाऊं सखी” पर नृत्य प्रस्तुत किया।नृत्य में भाव, लय और ताल का सुंदर संगम देखने को मिला।सरगम की लय पर उनकी अभिव्यक्ति ने सबका मन मोह लिया।
यह प्रस्तुति भारतीय शास्त्रीय नृत्य की परंपरा को समर्पित रही। दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। प्रस्तुति में कलाकार सिमरन, ख़ुशी, अनुराधा, श्रेया, आदित्य और वैष्णवी शामिल रहे।
रिवायत फैशन वीक 2025 के समापन पर आयोजकों की अभिव्यक्ति
माई ड्रीम ग्लोबल की संस्थापक और सीईओ रश्मि बेदी ने कहा, “शॉनक वह आग है जो कला को ईंधन देती है – जहाँ जुनून प्रदर्शन बन जाता है और विरासत अपनी आधुनिक लय पाती है। रिवायत विश्व के फैशन मंच पर भारत की आवाज के रूप में खड़ा है।”, मॉडल्स और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उद्देश्य आने वाले वर्षों में इस मंच को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है, ताकि भारतीय फैशन की पहचान विश्वभर में और सशक्त हो सके।
AnyTime News
