पूजा श्रीवास्तव
एस आर ग्लोबल स्कूल, जिसकी नीव जीवन के तीन मूलों को संकल्प मान कर रखी गई है जहां बच्चों को किताबी ज्ञान दिया जा सके और साथ साथ वो अपनी भारतीय संकृति का हाथ थाम कर अपने जीवन में एक बेहेतर रोजगार से न केवल अपना बल्कि अपने परिवार और देश का नाम विश्वा भर में रोशन कर सके।
इसी विश्वास और द्रिण निश्चय को ले कर पवन सिंह चौहान (एमएलसी सीतापुर , अध्यक्ष एस आर ग्लोबल स्कूल) के नेतृत्व में एच सी एल कम्पनी द्वारा जमबी इमम कार्यक्रम के अंतर्गत १२वीं के बाद ही बच्चो रोज़गार के अवसर साथ ही भारत की प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जैसे आई आई टी गोहाटी, आई आई एम नागपुर, बाई आई टी एस पिलानी, एवम एमीटी विश्वविद्यालय बीटेक एमटेक बी एससी एमएससी एमसीए बीबीए जैसे वर्क इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स कराया जाने बारे में जागरूक कराया गया। यह वो अवसर है जहां बच्चे की प्रतिभा और लगन से वह १२वीं के बाद ही एक आत्मनिर्भर नागरिक हो कर खुद ही अपने आगे की पढ़ाई को अपने काम के साथ साथ पूरा कर सकेगा । इस कार्यक्रम में न केवल मौजूदा १२वीं के बच्चे थे बल्कि उन बच्चों को भी बुलाया गया था जो इस वर्ष परीक्षा दे चुके है । इस कोशिश से बच्चा भविष्य में विश्वस्तर पर अपनी पहचान बना सकेगा । इस तरह के आने वाले अन्य कई अवसरों को बच्चो तक पहुंचने के लिए, माता पिता के एक मात्र सपने को साकार करने के लिए यह संस्था उनकी अनुमति और सहयोग के साथ दिन रात कार्यरत है ।