अर्थशास्त्र विभाग, डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा अमृत काल व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत डॉ0 अनामिका चौधरी, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षता में लैंगिक समानता एवं संवेदनशीलता विषय पर प्रथम व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर पी०के० घोष, पूर्व विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
व्याख्यान में प्रो0 पी0 के0 घोष द्वारा लैंगिक समानता से संबंधित वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़ों के साथ महिलाओं की भागीदारी एवं लैंगिक असमानता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत वर्णन किया गया। प्रो0 घोष द्वारा समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने हेतु विभिन्न सुझाव भी बताए गए।
विशेष व्याख्यान के साथ-साथ विभाग द्वारा ष्कन्या भ्रूण हत्याष् विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता एवं महिला आर्थिक सशक्तिकरण विषय पर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग के परास्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय सेमेस्टर से प्रकृति शुक्ला एवं हर्षित राज पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रथम सेमेस्टर से याफिया मिर्जा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय सेमेस्टर से कोमल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय सेमेस्टर के लालटू कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय सेमेस्टर की कामिनी सिंह एवं अनुकृति सिंह ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया निलोफर भारती एवं अनामिका सिंह ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं कोमल रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रथम सेमेस्टर से कसक शर्मा एवम् सपना राजपूत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एन० एम० पी० वर्मा, पूर्व विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ0 शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी, संजय सिंह, डॉ0 अनामिका चौधरी, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, डॉ0 अभिषेक पांडेय, डॉ0 अंजलि सिंह, डॉ0 नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
Check Also
युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा
डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …