सिमरन सेवा संस्थान द्वारा ऐशबाग स्थित टॉप नोच बैंक्विट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को समर्पित वह वूमेनिया पार्ट 3 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य महिला शारीरिक एवम् मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता था
जिसमें शहर के अलग अलग क्षेत्रों से विभिन्न वर्ग की महिलाओं ने भाग लिया
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेदांता हॉस्पिटल की ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन सर्जन
डॉ रमा प्रधान ने महिलाओ को कैंसर से बचाव एवम उपचार के बारे में जानकारी दी
सिमरन सेवा संस्थान की संस्थापक सिमरजीत कौर द्वारा
कला पेंटिग द्वारा मानसिक तनाव कैसे दूर करें इसके बारे में महिलाओं को ड्रेस स्ट्रेस पेटिंग करवाई गई
जिसमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
तरह तरह के गेम एक्टिविटी में महिलाओं ने जमकर भाग लिया एवं बहुत से उपहार प्राप्त किये
रेड कार्पेट पर रैंप वॉक ने महिलाओ का उत्साह दोगुना कर दिया..
इस कार्यक्रम में संस्थान से जुड़ी 40 महीलाओं ने भाग लिया..
जिसमें मुख्य सदस्य
मंजू पुष्कर
सिमरन कौर
मोनिका
अवजीत कौर
गुरलीन कौर
रचित कौर
मीनू सलूजा
साधना कपूर
सरबजीत कपूर
जूही
मनीषी अरोड़ा एवम् अन्य उपस्थित रहीं।
Check Also
पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की 9वी पुण्यतिथि मनाई
लखनऊ । स्वर्गीय रामनरेश यादव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में ट्रस्ट के प्रधान …