Breaking News

रोमनों द्वारा यहूदियों पर किये गए अत्याचारों के बीच रोमन राजकुमार को एक यहूदी लड़की से प्रेम

पारसी शैली में आगा हश्र कश्मीरी के नाटक यहूदी की लड़की

पूजा श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा संचालित मीडिया सेंटर के त्रैमासिक उर्दू ड्रामा कोर्स के छात्र छात्राओं द्वार अकादमी प्रेक्षागृह में पारसी शैली में आगा हश्र कश्मीरी के नाटक यहूदी की लड़की का मंचन, मुम्बई से प्रशिक्षण देने आए ज़फर संजरी के निर्देशन में तथा अकादमी कोर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव के संयोजन में किया गया। पहली बार मंच पर उतरे कलाकारों ने कठिन उर्दू के संवादों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ज्ञात हो कि मीडिया सेंटर द्वारा इन सभी छात्र छात्राओं को नाट्य विधा के विभिन्न पहलुओं के साथ ही उर्दू का भी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसकी उत्कृष्टता मंच पर परिलक्षित हो रही थी। कथानक के अनुसार रोमनों द्वारा यहूदियों पर किये गए अत्याचारों के बीच रोमन राजकुमार को एक यहूदी लड़की से प्रेम हो जाता है, विभिन्न झंझावातों के बीच कहानी आगे बढ़ती है और अंत में पता चलता है कि वो यहूदी लड़की वास्तव में एक रोमन ही थी जिसे एक यहूदी ने दंगों के दौरान आग से बचा कर पालपोस के बड़ा किया था जबकि उसी यहूदी की बच्ची को रोमनों ने छोटी सी गलती के चलते आग के तंदूर में झोंक कर मार डाला था। नाटक में सुंदर गीतों का प्रयोग बेहद संजीदगी से किया गया। छात्र छात्राओं की इस प्रस्तुति को दोहरी कास्ट के साथ दो दिन किया गया। मुख्य कलाकारों में स्तुति अवस्थी, कुमार गौरव, प्रिया गुप्ता, ओशिन वत्स, अंशुल गौरव, गुलिस्तां खान आदि ने बड़ी सहजता से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। प्रस्तुति का निर्देशन व संगीत ज़फर संजरी ने किया। प्रकाश संचालन देवाशीष मिश्र, वस्त्रविन्यास रोज़ी मिश्र, मेकअप शहीर अहमद ने किया। प्रस्तुति के अंत में अकादमी सचिव शौकत अली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य रंगकर्मियों के साथ साथ तमाम रंगप्रेमी उपस्थित रहे और दोनों दिन मंचन के दौरान प्रेक्षागृह दर्शकों से भरा रहा।

 

About ATN-Editor

Check Also

अमर शहीद संत-कंवरराम साहब के 86 वे शहादत दिवस

अमर शहीद संत-कंवरराम साहब के 86 वे शहादत दिवस के उपलक्ष पर भव्य भंडारे का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *