मेरठ । आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के महा घोटाले के खिलाफ 24 अगस्त को यूपी के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आंदोलन किया.
आज कमिश्नरी पार्क पर जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्त्ता इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।
अंकुश चौधरी ने बताया सीएजी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि द्बारका एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था लेकिन इन्होंने 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर में बनाया। इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें एक किलोमीटर की सड़क 15 करोड रुपए में बननी थी। लेकिन सरकार के कारिंदों ने उसे बढ़ाकर 25 करोड़ रुपए कर दिया। यानी 75000 किलोमीटर की सड़क में सीधे-सीधे 7.5 लाख करोड रुपए का घोटाले की योजना बनाई है।
सीएजी की रिपोर्ट में अयोध्या के अंदर डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब 19 करोड़ 73 लाख और इसी तरह तीन फोन नंबर पर 10 लाख लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। मध्यप्रदेश में उन 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं, जो इस दुनिया में हैं ही नहीं.मध्य प्रदेश में 8000 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में इलाज कर रहे हैं.
हरियाणा में एक समय में 4121 लोगों का कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। मां का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है और बच्चे का इलाज अलग अस्पताल में चल रहा है आयुष्मान योजना में मृतकों का इलाज कर करोड़ों का घोटाला किया गया है। आज के प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी जी ने किया प्रदर्शन में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी जी, महानगर उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, युसूफ पहलवान, मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, निशांत कुमार, डॉक्टर फुरकान त्यागी, वसीम सलमानी, रियाजुद्दीन, शिवकुमार, जीएस राजवंशी, सुशील वर्मा, कुलविंदर कंडारी, विनय आनंद, फलक चौहान, गजेंद्र, चांद खान, फारुक किदवई, संजय गुप्ता, भूप सिंह, गुरविंदर सिंह, सचिन वाल्मीकि, करण अग्रवाल, कृष्ण शर्मा, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना गिरी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।