पूजा श्रीवास्तव
डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में फार्मेसी संस्थान द्वारा संचालित बी फार्मा और डी फार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त नए विद्यार्थियों के लिए परियच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राणा कृष्ण पाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मंच पर कुलपति के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के भूमिका में प्रो गौरव कैथवास, अधिष्ठाता एवम विभागाध्यक्ष, विशेष अतिथि डा सुमित वर्मा, निदेशक उद्यमिता विकास संस्थान, लखनऊ, रोहित सिंह, कुलसचिव, डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो चंद्र कुमार दीक्षित जी, तथा संस्थान के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
प्रो दीक्षित ने कुलपति कुलसचिव और मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत, अभिवादन किया।
तत्पश्चात, संस्थान के शिक्षक डा राकेश वर्मा ने संस्थान के तरफ से निदेशक प्रो दीक्षित जी को गुलदस्ता दे कर आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात, कुलपति महोदय, मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, कुलसचिव सिंह और निदेशक प्रो दीक्षित द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात, कुलपति महोदय ने छात्रों को विश्वविद्यालय की मूलभूत संरचना (पुनर्वास) को जन साधारण में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात, मुख्य अतिथि जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, उनके नए सफर के लिए शुभकामना दी और फार्मेसी को विज्ञान के मुख्य धारा से जोड़ते हुए, उसके महत्वों, और उद्देश्यों से अवगत कराया और आगामी जीवन के लिए शुभकामना दी।
तत्पश्चात, विशेष अतिथि जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें उद्यम की जानकारी, सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में साझा करते हुए, उनके मनोबल को बढ़ाया। तत्पश्चात, प्रो दीक्षित ने कुलपति महोदय, मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन सौंपते हुए, बच्चों के लिए 24’7 उपस्थित रहने के वादे के साथ उन्हे हर तरह से पढ़ाई और प्रोगात्मक कार्यशाला उपलब्ध कराने, प्लेसमेंट संबंधित सहयोग और सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक, डा दिनेश कुमार सिंह, और शिक्षक, डा गौरव गोयल, डा सौरभ शुक्ला, डा अर्चना अवस्थी, डा राकेश वर्मा, श्री अनिल गौर, डा आकाश सिंह, डा आशीष मल्ल के साथ संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। निदेशक, प्रो दीक्षित ने कार्यक्रम के सफल आयोजन करने के लिए संस्थान के सभी शिक्षकों को बधाई दी।
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 04 नवंबर तक चलेगा जिसमें बच्चों से परिचय विश्वविद्यालय परिसर भ्रमण, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई जाएंगी।
.