ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जनाब अनवारुल हक व जनाब असरार उल हक (पप्पु भाई) की जानिब से नईम हामिद हॉस्पिटल व द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट एंड कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर ने एहसान मैरिज हॉल बेकनगंज में शानदार मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 500 मरीज़ो को विभिन्न रोगों के 17 विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा परामर्श किया गया फ्री दवाएं व ब्लड प्रेशर,शुगर,हीमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप आदि की जांच फ्री की गई
शहर के सभी क्षेत्र से जुड़े समाजसेवियों ने कैंप में पहुंचकर आयोजकों की सराहना की
सुबह से ज़रूरतमंद मरीज़ो की भीड़ लगातार लगी रही
आयोजक डॉक्टर मुबारक अली व अलीम खान सर को सफल कार्यक्रम की बधाई दी
कार्यक्रम में आर्यनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अमिताभ बाजपेई जी मुख्य अतिथि के तौर पर एवं शहर के ज़िम्मेदार साथी डॉ राजा, मोईन ,हसीब अहमद, जावेद अख्तर एडवोकेट, शाहिद कामरान, आरिफ मार्टिन, इस्लाम आजाद खान,डॉक्टर हेमंत मोहन,मनोज त्रिवेदी,शाहरुख एडवोकेट, परवेज़ बिलग्रामी,हयात भाई, मसरूर भाई, डॉक्टर ज़हीन, सैफ, सैयद अबरार,अशफाक सिद्दीकी, डॉक्टर ज़ीशान, महबूब आलम खान,दानिश, शीनू शाह, अमित गौतम अचिन अरोड़ाशादाब रईस, हैदर, आरिफ, शाहिद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।