मेरठ के रामानुज अनाथ आश्रम में नन्हें मुन्ने बच्चो को मिठाई फल फुलझड़ी पटाखे चाकलेट आदि देकर बच्चों के साथ रंगोली बनाकर दीपक कैंडल जलाकर बड़े हर्षाेल्लाह के साथ दीपावली मनाई
विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा इन गरीब अनाथ बच्चों के बीच दीपावली बनाकर मुझे अच्छा लगता है इन बच्चों के चेहरे पर हंसी-खुशी व चमक देखकर मन को अपार खुशी मिलती है मैं देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के दिखाए मार्ग पर चलने का छोटा सा प्रयास कर रहा हु वह हमेशा यही बात कहते हैं कि मेरा देश का कोई बच्चा दीपावली मनाने से वंचित न रहे आज मुझे इन बच्चों के साथ दीपावली मनाकर अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा हु यह बच्चे देश का भविष्य है इन्हीं बच्चों में से कोई आगे चलकर डॉक्टर इंजीनियर पुलिस अधिकारी एवं नेता बनकर देश की सेवा करेंगे ,इन बच्चो के ऊपर माता पिता का साया नहीं इसलिए मैं इन बच्चों के साथ दीपावली के साथ-साथ हर त्यौहार मानता हूं
मेरी तरफ से मेरठ हापुड़ लोकसभा सहित सभी देश एवं प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
शारदा जी के साथ अंकुर शर्मा शिव शर्मा ऋषभ , अजय चड्ढा, सौरभ, मोहित, कुलदीप आदि लोग शामिल हुए !
……………