टिकैत राय तालाब स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी मे ब्रह्म ज्ञानी बाबा बुड्ढा साहब जी का जोड़ मेला बहुत ही श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया जा रहा है
बाबा दीप सिंह जी फाउंडेशन के संस्थापक मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि इस अवसर पर शाम 7:00 से लेकर 11:00 तक विशेष दीवान का आयोजन किया गया जिसमें श्री दरबार साहब श्री अमृतसर से आए भाई कारज सिंह जी ने शबद कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया एवं गुरुद्वारा नानक पिआऊ दिल्ली से आए ज्ञानी बचित्तर सिंह जी ने बाबा बुड्ढा जी के जीवन पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम की समाप्ति पर मिस्सी रोटी एवं लस्सी का लंगर वितरित किया गया
इस अवसर पर कल प्रातः 6:00 बजे से लेकर दोपहर तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे
AnyTime News