उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य स्तरीय टिम्बर व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन
उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के द्वारा तुलसी सभागार, रामलीला मैदान,ऐशबाग,लखनऊ में राज्य स्तरीय टिम्बर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे 50 से ज्यादा जिलों के टिम्बर व्यापारियों ने हिस्सा लिया। सम्मलेन में मुख्यातिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने टिम्बर व्यापारियों के हक और हुकुक की लडाई मे साथ देने और सरकार से उनकी हर संभव मदद करने का वादा किया! उपमुख्यमंत्री ने कहा की उनके दरवाजे टिम्बर व्यापारियों के लिए खुले है तथा जो मांग पत्र संगठन ने दिया है उसका त्वरित निराकरण करने के लिए वन विभाग से कार्यवाही कराने का भी काम करेंगे!
कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने भी व्यापारियों को अपना पुरा सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा की उनका संगठन हमेशा आपके साथ है! एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने संगठनात्मक प्रस्ताव मुख्य अथिति को देते हुए मांग पत्र पर अपने संबोधन में कहा कि टिम्बर व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए एमओयू साइन किये थे उनका समाधान करते हुए वन विभाग का पोर्टल खोला जाए ताकि लंबित प्रकरणों के साथ साथ नए लाइसेंस दिए जा सके तथा पुश्तैनी टिंबर व्यापारियों को प्राथमिकता पर लाइसेंस देने का काम किया जाये! प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी द्वारा अपने भाषण के दौरान 7 सूत्रीय प्रस्ताव पत्र को सम्मलेन के दौरान रखा गया जिस पर महामंत्री अख्तर खान ने प्रस्ताव का समर्थन किया तथा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने हांथ उठा कर अपनी मंजूरी दी जिस प्रस्ताव को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवम् अन्य अतिथियों को सौपा गया। संगठन द्वारा उप मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह,हनुमान जी की गदा एवम् कमल पुष्प की माला पहना कर भव्य स्वागत किया वही नगर अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन आशीष त्रिवेदी एडवोकेट ने किया!
सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से उप सभापति नगर निगम गिरीश गुप्ता, उत्तर प्रदेश निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ के निदेशक हीरेंद्र मिश्र, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, पार्षद राजीव बाजपाई ,पूर्व पार्षद शशि गुप्ता,लखनऊ बार एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी, सहकार भारती महिला सह प्रमुख शिविता गोयल, आसिम मार्शलदीपा त्रिवेदी,अयोध्या से आए उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह, आढ़ती आयाज खान,सौरभ गुप्ता, एजाज खान अच्छूं,अनिल कुमार,जितेंद्र सिंह,सनोज गुप्ता,मेरठ से आए उपाध्यक्ष मुर्सलीम, इरशाद,सुहैल खान, अमरोह के मो रजा, सरफराज हुसैन,गाजियाबाद के सुरेंद्र कुमार, मो आबिद, मलिहाबाद के रामभजन,मुन्ना,बंथरा के रितेश शर्मा सौरभ गुप्ता, विवेक पाण्डे, प्रखर श्रीवास्तव, सुभम सिंघल,अमानत रसूल,दिलशाद,पवन प्रजापति,शुएब सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवम व्यापारी मौजूद रहे।