उत्तर प्रदेश के क्षय रोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन
संविदा कर्मियों के विभिन्न मुद्दों को सम्मिलित करते हुए सौंपा ज्ञापन
पूजा श्रीवास्तव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के क्षय वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र आदित्य भारती एनएचएम संघ ने स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक से मुलाकात कर संविदा कर्मियों की विभिन्न मूलभूत समस्याओं को सम्मिलित करके एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से संविदा कर्मियों को इपीएफ का लाभ, बीमा पॉलिसी से आच्छादित किए जाने के संबंध में ,ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव जिसके माध्यम से संविदा कर्मियों को अपने निवास स्थल के पास ट्रांसफर किया जा सके, वार्षिक वृद्धि व हाई रिस्क जोन से संबंधित आदेश, समान कार्य के लिए समान वेतन का आदेश, महंगाई भत्ता से आच्छादित किए जाने से संबंधित आदेश निर्गत किए जाने हेतु ज्ञापन दिया।
स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने आश्वासन भी दिया है कि संविदा कर्मियों की सारी समस्याओं का संज्ञान लिया जाएगा एवं उन्हें निश्चित रूप से सहूलियत प्रदान की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह बात भी डाली कि समय-समय पर संगठन संविदा कर्मियों की मांगों को उठाता रहता है एवं अनुरोध किया कि संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा किया जा सके।
इस मौके पर आदित्य भारती महामंत्री एनएचएम संघ प्रदेश प्रभारी टीबीएचबी विक्रांत गुप्ता चंद्रशेखर वर्मा अनिकेत पांडे अनीता वर्मा अरुण कुमार अनुज मौजूद रहंे।